<p style="text-align: justify;"><strong>Simarjit Singh On MS Dhoni:</strong> चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (Simarjit Singh) ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में अपना पहला मैच खेलने में नर्वस महसूस कर रहे थे. 24 साल के सिमरजीत ने इस सीजन में चेन्नई के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 27 रन देकर दो विकेट झटके. दिल्ली के इस गेंदबाज को चेन्नई ने मेगा नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था.</p> <p style="text-align: justify;">सिमरजीत ने सीएसके टीवी को बताया, "कुल मिलाकर मैंने धोनी भाई से दबाव की स्थिति में शांत रहना सीखा. मैच टीवी पर देखना अलग बात है क्योंकि कोई नहीं जानता कि एक ओवर खत्म करने के बाद क्या होता है. वास्तव में वह हमेशा मार्गदर्शन करता रहता है. माही भाई ने मुझसे कहा कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की. मैं उनकी बातों को हमेशा के लिए सुन सकता हूं."</p> <p style="text-align: justify;">स्किडी पेसर ने यह भी खुलासा किया कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी पहली पारी से पहले वह काफी नर्वस थे. उन्होंने आगे बताया, "मैं परिणाम के बारे में नहीं सोचना चाहता. मैं केवल क्रिकेट के बारे में सोचना चाहता हूं, कौन सा क्रिकेटर मुझे बेहतर बनाता है. इसलिए, मैं सोचता रहा कि मैं हमेशा अपना सौ प्रतिशत कैसे दे सकता हूं. परिणाम मेरे हाथ में नहीं है, जो होना है वह होगा. मैं पहले अपने कौशल पर बने रहने की कोशिश कर रहा था. मैं केवल अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल दिखाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था."</p> <p style="text-align: justify;">गेंदबाजी को लेकर सीमरजीत ने आगे बताया, "सभी कोचों ने बड़े पैमाने पर मेरी गेंदबाजी में बदलाव लाने को लेकर योगदान दिया है. मैंने अपनी सीम विकसित करने के लिए सीएसके के गेंदबाजी के सलाहकार एरिक सिमंस के साथ काम किया. बालाजी सर ने मेरी लाइन और लेंथ के संबंध में मेरा मार्गदर्शन किया. सीएसके के फील्डिंग कोच राजीव कुमार और माइकल हसी ने मुझे सही मानसिकता में रहने में मदद की, इसलिए मुझे उन सभी के साथ बातचीत करना अच्छा लगा."</p> <p style="text-align: justify;">सीएसके के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने कहा कि सहयोगी स्टाफ खिलाड़ियों को आत्म-विश्वास देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्होंने इस सीजन में उनकी सफलता के लिए भारत के पूर्व गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी को श्रेय दिया. 23 साल के चौधरी ने आईपीएल 2022 को 13 मैचों में 16 विकेट के साथ समाप्त किया, जिससे उनका डेब्यू यादगार बन गया, हालांकि सीएसके अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/1n0w5uN vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर सिर्फ एक टी20 मैच जीती है टीम इंडिया, बेहद शर्मनाक हैं आंकड़े</strong></a></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/QKsk85B vs SA T20 Series: जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी टीम इंडिया, लगातार जीते हैं 12 मैच</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMqpgt5
comment 0 Comments
more_vert