By-Election Voting: 6 राज्यों में लोकसभा की 3 और विधानसभा की 7 सीटों के लिए हो रहा उपचुनाव, आजमगढ़-रामपुर पर टिकी सबकी नजर
<p style="text-align: justify;"><strong>6 States By Elections:</strong> देश के 6 राज्यों में उपचुनाव (by Election) की वोटिंग जारी है. लोकसभा (Loksabha) की 3 सीटें, विधानसभा (Assembly) की 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहा जिसकी वोटिंग लगातार हो रही है. यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) में जहां सभी की नजरें टिकी हुई हैं तो वहीं संगरूर (Sangrur) सीट पर भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. ये तीनों की सीट चर्चा का केंद्र हैं. क्योंकि आजमगढ़ और रामपुर में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का बर्चस्व रहा है तो वहीं पंजाब की संगरूर सीट की चर्चा वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के कारण है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ जबकि पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. वहीं, दिल्ली, झारखंड, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन सभी सीटों के नतीजे 26 जून को आ जाएंगे. रामपुर और आजमगढ़ में 34.45 लाख वोटर्स वोट डालेंगे जिसमें 18.78 लाख पुरुष हैं जबकि 16.67 लाख महिलाएं हैं. इसके साथ ही 218 थर्ड जेंडर के लोग भी शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां कितने प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत</strong></p> <p style="text-align: justify;">रामपुर लोकसभा सीट से 6 उम्मीदवार जबकि आजमगढ़ से 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. दोनों लोकसभा सीटों के लिए 4234 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान स्थलों पर 291 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 40 जोनल मजिस्ट्रेट,10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 433 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं. उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए केंद्रीय बलों को लगाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसलिए हो रहे हैं उपचुनाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">दो राज्यों की तीन लोकसभा सीटों (Loksabha Seats) के लिए उपचुनाव (Byelection) की बात करें तो यूपी की आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा सीटों पर उपचुनाव है. आजमगढ़ से आजम खान (Azam Khan) ने फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में जीत हासिल की जिसके बाद उन्होंने लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. वहीं पंजाब (Punjab) में भी <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/srYZRHd" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> ने यही किया. 4 राज्यों की विधानसभा सीटों की अगर बात करें तो दिल्ली (Delhi) की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) के हाल ही में राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, झारखंड (Jharkhand) के मांडर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हो रहा है. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के आत्माकुर विधानसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस (Congress) के विधायक का निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं, त्रिपुरा (Tripura) में अगरतला, बोरदोवाली टाउन और सूरमा से बीजेपी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जबकि जुबाराजगर से एमपीके विधायक का निधन हो गया था जिसके बाद इन चारों सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Sangrur Lok Sabha By poll: संगरूर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, CM अरविंद केजरीवाल ने की ये अपील" href="https://ift.tt/yJp8sQ6" target="">Sangrur Lok Sabha By poll: संगरूर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, CM अरविंद केजरीवाल ने की ये अपील</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Rajinder Nagar By-Poll: भारी सुरक्षा के बीच राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, BJP और AAP में सीधी लड़ाई" href="https://ift.tt/HXF5aZO" target="">Rajinder Nagar By-Poll: भारी सुरक्षा के बीच राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, BJP और AAP में सीधी लड़ाई</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/1D8X4Bm
comment 0 Comments
more_vert