
<p style="text-align: justify;"><strong>Bus Fare Hike:</strong> जयपुर से दिल्ली की लग्जरी यात्रा अब 30 फीसदी महंगी हो जाएगी क्योंकि राजस्थान रोडवेज ने सुपर लग्जरी वॉल्वो बस का किराया 200 रुपये बढ़ा दिया है. यह बढ़ा हुआ किराया एक जुलाई से लागू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोविडकाल में दी गई छूट खत्म, किराया बढ़ा</strong><br />दरअसल, रोडवेज प्रशासन ने कोविड के दौरान यात्री भार में कमी को देखते हुए रूट पर वॉल्वो बस के किराए में 200 रुपये की कटौती की थी. हालांकि, अब रोडवेज ने डीजल और अन्य खर्चों में वृद्धि का हवाला देते हुए इस छूट को खत्म करने और कुल यात्रा शुल्क के रूप में 900 रुपये वसूलने का फैसला किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा राजस्थान रोडवेज के अधिकारी ने</strong><br />रोडवेज के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 3-4 महीने से डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली रूट पर रोडवेज की परिचालन लागत ज्यादा आने लगी है. उन्होंने कहा कि डीजल पिछले एक साल में करीब 18 रुपये महंगा हो गया है, जिससे इस रूट पर चलने वाली वॉल्वो बसों में प्रति किलोमीटर खर्च बढ़ गया है. बस में यात्री भर जाने के बाद भी रोडवेज को भारी नुकसान हो रहा था, जिसे देखते हुए इस छूट को वापस लेने का फैसला किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीने का पानी कराएगा मुहैया</strong><br />राजस्थान रोडवेज एक जुलाई से रोडवेज की वॉल्वो बसों में पीने के पानी की बोतल उपलब्ध कराने की सुविधा भी फिर से शुरू करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/fitch-ratings-expects-rbi-to-raise-interest-rates-to-5-9-percent-by-december-end-2145910"><strong>लगातार दरें बढ़ाएगा RBI, दिसंबर 2022 तक 5.9 फीसदी पर आने की है संभावना, जानें Fitch ने और क्या कहा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/uEPnq1O Price Today: बिटकॉइन 21 हजार डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरा, महंगाई के चिंताजनक आंकड़ों का असर</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/UjZmaYK
comment 0 Comments
more_vert