MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना को लेकर आदित्य ठाकरे ने जताई चौथी लहर की आशंका, कश्मीरी पंडितों पर दिया ये बयान

covid 19 news

<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र <strong>(Maharashtra)</strong> में जानलेवा कोरोना वायरस <strong>(Coronavirus)</strong> के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे औऱ राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे <strong>(Aditya Thackeray)</strong> ने कोरोना के मामले बढ़ने पर चौथी लहर की आशंका जताई है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि यह शायद चौथी लहर है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है. अब वक्त आ गया है कि लोग फिर से मास्क का इस्तेमाल करना शुरू करें. आदित्य ठाकरे ने अपील की कि अगर लोग बाहर निकलें तो जिम्मेदारी के साथ मास्क का इस्तेमाल करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्र सरकार के बाद जारी करेंगे प्रोटोकॉल- आदित्य ठाकरे</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य में फिर से मास्क अनिवार्य करने के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा, ''जब तक &nbsp;भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से गाइडलाइंस जारी नहीं की जाती, तब तक हम रुके हुए हैं. जब केंद्र सरकार नियम जारी करेगी तो हम भी प्रोटोकॉल लागू करेंगे.'' उन्होंने कहा, ''मास्क खुद की सेफ्टी के लिए जरूर पहनें.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारे दरवाजे कश्मीरी पंडितों के लिए हमेशा खुले- आदित्य ठाकरे</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, जब आदित्य ठाकरे से कश्मीर में टारगेट किलिंग्स को लेकर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, ''हमारे दरवाजे कश्मीरी पंडितों के लिए हमेशा खुले हैं. हमारे राज्य में उनका स्वागत है. कश्मीर में अभी भी परिस्थिति सुधरी नहीं है, वैसी की वैसी ही है. कश्मीर से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह ठीक नहीं हैं. उम्मीद है की भारत सरकार इस पर कोई वक्तव्य जारी करेगी.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र में कोरोना की ताजा स्थिति जानिए</strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र में कल कोरोना के 1357 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बड़ी बात यह है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 1357 मामलों में से 889 मामले अकेले मुंबई से सामने आए हैं. शहर में 4 फरवरी को 846 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद मामलों में गिरावट आई थी. राज्य में अभी कोविड-19 के 5888 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक संक्रमण के 78 लाख 91 हजार 703 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1 लाख 47 हजार 865 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 77 लाख 37 हजार 950 लोग ठीक हो चुके हैं.</p> <h4>यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/zD4lqTQ Target Killing: टारगेट किलिंग पर AAP का प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल बोले - कश्मीर में हो रहा नरसंहार, देश मांग रहा है जवाब</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/be2VEQK Biswa Sarma: भ्रष्टाचार के आरोपों पर असम CM का फूटा गुस्सा, सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमे करने की दी चेतावनी</a></h4> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5