BJP On Congress: संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला, कहा- इन नकली गांधियों से महात्मा गांधी की आत्मा को होती होगी तकलीफ
<p style="text-align: justify;"><strong>Sambit Patra On Gandhi Parivar:</strong> बीजेपी प्रवक्ता (BJP Spokesperson) संबति पात्रा (Sambit Patra) ने आज ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhuvneshwar) में पत्रकारों से बात करते हुए गांधी परिवार (Gandhi Family) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पहले तो नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर निशाना साधा तो वहीं उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) नाम लेकर भी गांधी परिवार पर हमला किया है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ईडी (ED) के सामने जाकर कबूल करें कि उन्होंने 500 करोड़ रुपयों का गबन किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस में जिस प्रकार की चोरी की है उस विषय को भी बताएं.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि महात्मा गांधी की आत्मा को आज के नकली गांधी की वजह से कष्ट हो रहा होगा. ओडिशा के भुवनेश्वर में संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए यह बातें कही.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">BJP National Spokesperson Dr. <a href="https://twitter.com/sambitswaraj?ref_src=twsrc%5Etfw">@sambitswaraj</a> addresses a press conference in Bhubaneswar, Odisha. <a href="https://ift.tt/aJiEBVO> — BJP (@BJP4India) <a href="https://twitter.com/BJP4India/status/1535889365007667201?ref_src=twsrc%5Etfw">June 12, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महात्मा गांधी की आत्मा को तकलीफ दे रहा गांधी परिवार</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की आत्मा को नकली गांधी अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं. दरअसल संबित पात्रा ने कहा कि महात्मा गांधी जी जहां भी होंगे आज उनकी आत्मा को तकलीफ हो रही होगी कि ये जो नकली गांधी हैं ये किस प्रकार से नकली सत्याग्रह करके मुझे अपमानित कर रहे हैं. आप सभी जानते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने समन किया है और दोनों ही बेल पर बाहर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गांधी परिवार को बताया नौटंकीबाज</strong></p> <p style="text-align: justify;">संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस पार्टी (Congress) और गांधी परिवार (Gandhi Family) को नौटंकीबाज बताया. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड (National Herald) को लेकर जिस प्रकार से नौटंकी कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार कर रहा है कहीं न कहीं ये उनकी चोरी को साफ रूप से बता रहा है, ये प्रकट कर रहा है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है, कुछ न कुछ गांधी परिवार छिपाना चाहती है. उन्होंने कहा कि जहां तक गांधी परिवार का विषय है जिसको कांग्रेस प्रथम परिवार (First Family) के रूप में आगे बढ़ती है वो किस प्रकार से भ्रष्टाचार (Corruption) में लिप्त है, इससे आज पूरा देश अवगत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Sonia Gandhi COVID-19: कांग्रेस अंंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी गंगाराम अस्पताल में हुईं भर्ती, कोरोना के चलते बिगड़ी तबीयत" href="https://ift.tt/85XFDPR" target="">Sonia Gandhi COVID-19: कांग्रेस अंंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी गंगाराम अस्पताल में हुईं भर्ती, कोरोना के चलते बिगड़ी तबीयत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="National Herald Case: सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ देशभर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शन की भी तैयारी" href="https://ift.tt/sUrCwZL" target="">National Herald Case: सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ देशभर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शन की भी तैयारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yxL780m
comment 0 Comments
more_vert