
<p class="title style-scope ytd-video-primary-info-renderer" style="text-align: justify;"><strong><span class="style-scope yt-formatted-string" dir="auto">Nadi Biche Naiya Dole-Bhojpuri Latest Song: </span></strong>भोजपुरी जगत में शिल्पी राज के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आते हैं. शिल्पी राज (Shilpi Raj) अपने चाहने वालों के लिए इंटरनेट पर हर दूसरे दिन अपना नया गाना रिलीज करती हैं. ऐसा ही एक गाना उन्होंने 2021 में रिलीज किया था. जो मिलियंस में आंकड़े इकट्ठा कर चुका है. इस गाने पर 440,519,027 देखने को मिल रहे हैं. 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस गाने को पसंद किया है. इस गाने का टाइटल नदी बीच नैया डोले रखा गया है. शिल्पी राज का दमदार प्रदर्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा .है यूपी बिहार में शिल्पी राज का दबदबा खूब देखने को मिलता है. जब तक फिल्मी पार्टियों में शिल्पी राज के गाने न बजें तो पार्टी का माहौल फीका सा लगता है.</p> <p style="text-align: justify;">यह गाना 17 अप्रैल 2021 को वीआर म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. इस गाने को रिलीज हुए मात्र 1 साल ही हुआ है, लेकिन फिर भी यह गाना 400 मिलियन क्रॉस कर जाएगा इसका अंदाजा भी किसी ने नहीं लगाया था. शिल्पी राज के शानदार गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. साथ ही इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. इस गाने को डायरेक्ट पवन पाल ने किया है. तो वहीं इस टीम के डिजिटल हेड विक्की यादव हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/BRQ-n5OYUuM" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">शिल्पी राज ने बेहद कम वक्त में काफी नाम कमाया है. 2021 में रिलीज हुए इस गाने ने आज भी तहलका मचाया हुआ है. ये गाना आप हर प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं. सावन, हंगामा, विंक म्यूजिक जैसे हर प्लेटफार्म पर इस गाने की धूम मची हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="‘जुग जुग जियो’ के सेट पर Kiara Advani और Varun Dhawan की 2-3 बार हो चुकी है सीरियस लड़ाई, एक्टर का खुलासा" href="
https://ift.tt/BrJm2KV" target="_blank" rel="noopener">‘जुग जुग जियो’ के सेट पर Kiara Advani और Varun Dhawan की 2-3 बार हो चुकी है सीरियस लड़ाई, एक्टर का खुलासा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Abhay Deol On Bollywood: अभय देओल ने खोली बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल, कहा- फिल्में रिलीज कराने के लिए.." href="
https://ift.tt/2dL5Qz3" target="_blank" rel="noopener">Abhay Deol On Bollywood: अभय देओल ने खोली बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल, कहा- फिल्में रिलीज कराने के लिए..</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3I784Vd
comment 0 Comments
more_vert