
<p style="text-align: justify;"><strong>Pawan Singh Bhojpuri Song: </strong>पवन सिंह (Pawan Singh) का दबदबा भोजपुरी इंडस्ट्री पर खूब देखने को मिलता है. पवन सिंह भोजपुरी जगत का वह नाम बन चुके हैं, जिन्हें केवल एक इशारा करने की जरूरत होती है और उनके चाहने वाले उनके गानों को पल भर में वायरल कर देते हैं. उनकी कोई फिल्म हो या कोई गाना, इन दोनों ही चीजों का इंतजार फैंस टकटकी लगाए करते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर पवन सिंह के यूं तो कई गाने वायरल होते नजर आ रहे हैं, लेकिन इन गानों में से एक गाना ऐसा है जो हाल ही में 350 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है. इस गाने में पवन सिंह ठेठ अंदाज में नहीं बल्कि गली-गली पुदीना बेचते नजर आ रहे हैं. जी हां गले में गमछा डाले हुए पवन सिंह कड़ी धूप में निकल चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उनके चेहरे पर दिख रही मायूसी को देख फैंस भी काफी दुखी दुखी से लग रहे हैं. वैसे बता दें पवन सिंह के गाने का टाइटल ले लो पुदीना रखा गया है. इस गाने को वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. 2021 में रिलीज हुआ यह गाना आज भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह गाना पुदीना ए हसीना की एल्बम का है. इस गाने में पवन सिंह और अनुपमा यादव ने सुर से सुर मिलाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/ua-bwaciKAM" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">माही श्रीवास्तव ने इस गाने में पवन सिंह के साथ दमदार प्रदर्शन दिखाया है. इस धमाकेदार गाने के लिरिक्स पवन सिंह और अनुपमा यादव ने लिखे हैं. तो वहीं इस म्यूजिक को डायरेक्ट प्रियांशु सिंह ने किया है. बीते साल रिलीज हुआ यह गाना आज भी दर्शकों की जुबां पर है. और फैंस इस गाने को आज भी अपनी प्लेलिस्ट में ऐड कर कर सुनना पसंद करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="‘जुग जुग जियो’ के सेट पर Kiara Advani और Varun Dhawan की 2-3 बार हो चुकी है सीरियस लड़ाई, एक्टर का खुलासा" href="
https://ift.tt/BrJm2KV" target="_blank" rel="noopener">‘जुग जुग जियो’ के सेट पर Kiara Advani और Varun Dhawan की 2-3 बार हो चुकी है सीरियस लड़ाई, एक्टर का खुलासा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Abhay Deol On Bollywood: अभय देओल ने खोली बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल, कहा- फिल्में रिलीज कराने के लिए.." href="
https://ift.tt/2dL5Qz3" target="_blank" rel="noopener">Abhay Deol On Bollywood: अभय देओल ने खोली बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल, कहा- फिल्में रिलीज कराने के लिए..</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3I784Vd
comment 0 Comments
more_vert