
<p style="text-align: justify;">वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद 32 वर्षीय लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाले में शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. वांडरसे ने कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टीम की 3-2 एकदिवसीय सीरीज जीत से प्रभावित होकर चार मैचों में पांच विकेट लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए भी काफी परेशानी खड़ी की.</p> <p style="text-align: justify;">एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वालों में कुसल मेंडिस, पथुम निसानका, चमिका करुणारत्ने, डी सिल्वा और निरोशन डिकवेला शामिल हैं. टीम की अगुवाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने करेंगे. बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो और विश्व फर्नांडो ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है. कामिल मिश्रा, कामिन्दु मेंडिस और सुमिंडा लक्षन हालांकि जगह बनाने में नाकाम रहे.</p> <p style="text-align: justify;">वांडरसे के अलावा, टीम में अन्य स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया और रमेश मेंडिस हैं. अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल को भी शामिल किया गया है, क्योंकि श्रीलंका को घरेलू धरती पर आगंतुकों के खिलाफ एक प्रसिद्ध जीत की उम्मीद होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीम इस प्रकार है</strong></p> <p style="text-align: justify;">दो मैचों की टेस्ट सीरीज 29 जून से गाले में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट भी इसी स्थान पर 8-12 जुलाई तक खेला जाएगा. सीरीज दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021/23 स्टैंडिंग में शीर्ष पर है जबकि श्रीलंका चौथे स्थान पर काबिज है.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसानका, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, कामिंडू मेंडिस, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, विश्व फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया, जेफ्री वांडरसे.</p> <p style="text-align: justify;">स्टैंडबाय : दुनिथ वेललेज, लक्षिथा रसंजना.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/RxlNvMV Pant और रोहित शर्मा की फिटनेस नहीं है सही, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया ऐसा दावा</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VWy1K6c
comment 0 Comments
more_vert