
<p style="text-align: justify;"><strong>AUS Vs SL:</strong> श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गई है. </p> <p style="text-align: justify;">स्टार्क ने पल्लेकेले स्टेडियम में प्रशिक्षण सत्र में अभ्यास किया. लेकिन इसकी संभावना कम है कि वह सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. बावजूद इसके कि मेजबान टीम में तेज गेंदबाजों की कमी है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें बाहर किए जाने का कारण यह है कि अभी भी वह घायल है और उनकी उंगली टेप की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम तहत उनके खेलना संभव नहीं है. एक सप्ताह के अंतराल में चार खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजों की कमी हो गई और भले ही स्टार्क खेल के लिए फिट हो, ऑस्ट्रेलिया को अपने सर्वश्रेष्ठ 50 ओवर के गेंदबाजों में से एक को खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>खेलने की संभावना बेहद कम</strong></p> <p style="text-align: justify;">32 वर्षीय तेज गेंदबाज को टी20 सीरीज के शुरुआती ओवर में चोट लग गई थी. बाद में उन्होंने शेष टी20 मैच नहीं खेले थे, जबकि चोट कुछ हद तक ठीक हो गई थी. आईसीसी के नियमों के तहत हाथ या उंगलियों की सुरक्षा के लिए टेप केवल अंपायरों की सहमति से ही लगाई जा सकती है. कप्तान एरोन फिंच ने कहा, "स्टार्क और मिशेल मार्श के तीसरे वनडे से उपलब्ध होने की संभावना है."</p> <p style="text-align: justify;">क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है. स्टार्क के स्थान पर फिलहाल पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं. जोस हेजलवुड भी बाकी बचे मैचों के लिए उपलब्ध हैं.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/mJylqzE Akmal एक बार फिर से चर्चा में आए, पूर्व कोच मिकी ऑर्थर और वकार युनूस पर लगाए गंभीर आरोप</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bKZIki7
comment 0 Comments
more_vert