MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

दिल का ख्याल रखने के लिये बेस्ट है ये Apple Watch, खरीदें 2 हजार से भी कम की EMI पर

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch On Amazon:</strong> मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक स्मार्ट वॉच मिल जाएंगी जिनके फीचर्स और प्राइस कमाल हैं. लेकिन स्मार्ट वॉच में एप्पल वॉच का कोई मुकाबला नहीं. अमेजन समर सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाली Apple Watch Series 7 पर स्पेशल डिस्काउंट निकाला है. वॉच की खासियत है कि इसमें हार्ट का ख्याल रखने के लिये ECG का फीचर भी है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/0bp59km Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/4wLIBef" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस वॉच की कीमत है 41,900 रुपये &nbsp;लेकिन HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपये &nbsp;का इंस्टेंट कैशबैक है. साथ ही इस वॉच पर&nbsp; नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है जिसमें आप बिना ब्याज दिये हर महीने 1,972 रुपये की इंस्टॉलमेंट में इसकी कीमत चुका सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular " href="https://amzn.to/3H1pJSJ" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/xKnf3wH" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch Series 7 Specifications</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>फीचर्स, फिटनेस और स्टाइल सबमें नंबर-1 रहने वाली इस वॉच में आपके दिल का ख्याल रखने का स्पेशल फीचर दिया है. इस स्मार्ट वॉच को पहनकर घर पर ही हार्ट के लिये ECG का टेस्ट किया जा सकता है. ये लो और हाई हार्ट रेट नोटिफिकेशन भेजता है साथ ही हार्ट बीट में अगर irregularty है तो उसके बारे में भी नोटिफिकेशन भेजता है. अगर आप ज्यादा जोर से गिर जाते हैं तो इस वॉच से एमरजेंसी सर्विस पर ऑटोमेटिकली कॉल भी हो जाती है</li> <li>वॉच में डेली की फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं और उसके रिजल्ट आईफोन में देख सकते हैं. इस वॉच में सभी तरह का वर्कआउट जैसे रनिंग, साइक्लिंग, वॉकिंग , योगा , स्विमिंग और डांस जैसी फिजिकल एक्सरसाइज का ट्रैक रखा जा सकता है.&nbsp;</li> <li>स्टाइलिश और एलीगेंट डिजायन में बनी ये वॉच का बड़ा Retina OLED display है और डायल का साइज 41mm है. इस वॉच में अपना फेवरेट म्यूजिक, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक सुन सकते हैं.</li> <li>रेटिना डिस्प्ले 6 सीरीज की वॉच से पूरा 20% ज्यादा है जिसकी स्क्रीन पर कुछ भी देखना और आसान है .इस वॉच में ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन समेत 5 कलर का ऑप्शन है.</li> <li>GPS मॉडल से कॉल करना और रिसीव करना कर सकते हैं साथ ही मैसेज का भी रिप्लाई कर सकते हैं. इस वॉच में डेली की फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं और उसके रिजल्ट आईफोन में देख सकते हैं.</li> <li>ये वॉच फुल वाटर प्रूफ है यानी इसे पहनकर स्विमिंग भी की जा सकती है. इस वॉच में IP6X&nbsp;डस्ट रेसिस्टेंस और क्रैक रेसिस्टेंस भी है जिससे इसे और मजबूती मिलती है.&nbsp;</li> <li><a title="Amazon Deal On Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular " href="https://amzn.to/3H1pJSJ" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) - Green Aluminium Case with Clover Sport Band - Regular</a></li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG