<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Virtual Try On Shoes:</strong> आदकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. इससे वह मार्केट में धक्के खाने से बच जाते हैं. लेकिन इसमें एक दिक्कत रहती है कि वह प्रोडक्ट हम पर अच्छा लगेगा भी या नहीं? अगर अच्छा नहीं लगेगा तो, फिर उसे वापस करने के लिए काफी झंझट होते हैं. ऐसे में अगर आपको आपको ऑनलाइन कुछ भी खरीदने से पहले अपने प्रोडक्ट को ट्राय करने का ऑप्शन दिया जाए. तो??</p> <p style="text-align: justify;">जी हां, अमेजन का नया वर्चुअल ट्राय-ऑन शूज फीचर अब आपको खरीदने से पहले जूतों को आजमाने का मौका देगा. यह इंटरेक्टिव फीचर यूजर्स को यह जांचने देगा कि जूता आपके पैरों पर कैसा दिखेगा. आप अपने घर पर आराम से अपने जूते को वर्चुअल ट्राय कर देख सकते हैं. लेकिन Amazon Virtual Try-On Shoes फीचर अभी केवल US और कनाडा में उपलब्ध होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें वर्चुअल ट्राय?</strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्चुअल ट्राय-ऑन शूज के लिए यूजर iOS पर अमेजन ऐप पर जा सकते हैं, और फिर प्रोडक्ट इमेज के नीचे वर्चुअल ट्राय-ऑन बटन पर टैप कर सकते हैं. इसके बाद अपने मोबाइल के कैमरे को अपने पैरों के नजदीक ले जाकर ये देख सकते हैं कि ये जूते आपके पैरों पर कैसे दिख रहे हैं.खासियत यह है की आप जूते को अलग-अलग एंगल से भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप जूते के रंग भी बदल सकते हैं. आप ट्राय करते समय उस वर्चुअल जूते की तस्वीर भी ले सकते हैं और फिर उस फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अमेजन फैशन के अध्यक्ष मुगे एर्डिरिक डोगन ने कहा, " अमेजन फैशन का लक्ष्य अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन अनुभव बनाना है, जो फैशन के लिए ऑनलाइन खरीदारी को आसान और कस्टमर्स के लिए अधिक आनंददायक बनाता है. हम जूतों के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन पेश करके उत्साहित हैं. ये ग्राहको को अपनी सुविधानुसार, जहां भी हों, उन ब्रांडों से हजारों स्टाइल्स को आजमाने देता हैं जिन्हें वे जानते हैं और पसंद करते हैं. हम ग्राहकों की प्रतिक्रिया सुनने और सीखने के लिए तत्पर हैं. जूतों के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन ब्रांडों को भी अपने प्रोडक्ट को प्रदर्शित करने का एक नया तरीका देने वाला है और उनके स्टाइल्स के लिए खरीदारी को आसान और अधिक इंटरैक्टिव बना देगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sundar Pichai Birthday 2022 : दिल्ली विश्वविद्यालय में सुंदर पिचाई ने कहीं थी यह बातें, फनी और प्रेरणादायक था संवाद" href="
https://ift.tt/yVbMcoD" target="">Sundar Pichai Birthday 2022 : दिल्ली विश्वविद्यालय में सुंदर पिचाई ने कहीं थी यह बातें, फनी और प्रेरणादायक था संवाद</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RWcAJU1
comment 0 Comments
more_vert