Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना नोटबंदी जैसा फैसला, नो रैंक-नो पेंशन, ओनली टेंशन...' कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला
<p><strong>Congress PC on Agnipath Scheme:</strong> देश में आर्मी में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना पर बवाल मचा है. देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari), पवन खेडा़ (Pawan khera) और युवा नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने आर्मी भर्ती (Army Recruitment) को लेकर अग्निपथ योजना की कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अग्निपथ योजना नोटबंदी जैसा फैसला है. प्रधानमंत्री जी बिना सोचे समझे नीतियां बना कर लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की.</p> <p>वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने अग्निपथ योजना को नो रैंक, नो पेंशन, ओनली टेंशन बिना डायरेक्शन बताया. उन्होंने कहा कि क्या वित्तीय बचत के लिए नौजवानों को शहीद कर देंगे? अपने हक की मांग कर रहे नौजवानों पर लाठियां बरसा रहे हैं. इस योजना को वापस लें. आखिर कितने नौजवानों की शहादत के बाद मानेंगे?</p> <p><strong>अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग</strong></p> <p>कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने कहा कि बिहार का बेरोजगारी दर दोगुना है. युवाओ से मौका छिना जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएम हमलोगों को पिंजड़े में बंद चूहा समझते हैं. ये देश गांधी का देश है. उन्होंने कहा कि आर्मी भर्ती के खिलाफ अग्निपथ स्कीम को लेकर कांग्रेस आंदोलन का समर्थन कर रही है. इसके साथ ही कन्हैया कुमार ने युवाओं से हिंसा और आगजनी न करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति को न जलाएं. </p> <p><strong>4 साल में युवा रिटायर होंगे तो शादी कौन करेगा?</strong></p> <p>कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि युवा अगर 4 साल में रिटायर हो जाएगा तो उससे शादी कौन करेगा? उन्होंने कहा कि करीब 47 साल बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी सरकार में आई है. उन्होंने सवाल किया कि मोदी सरकार ने ऐसी योजना को लेकर पहले विपक्ष या युवाओं से क्यों नहीं पूछा? महज नौकरी नहीं है सेना. किसी को जब सेना में नौकरी मिलती है तो पूरे इलाके में उनका सम्मान होता है. देश की सुरक्षा का सवाल है इसे मजाक मत बनाइए. </p> <p><strong>नौजवानों को अग्नि में झोंकने की योजना!</strong></p> <p>कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने कहा कि अप टू 25 पर्सेंट ये मेगा बंपर सेल्समैन की मानसिकता है. जो फायदा गिनाया जा रहा है वो पहले से मिल रहा है. कोई नेता का बेटा आर्मी में नहीं जाता है. गरीब किसान के बच्चे आर्मी में जाते हैं. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) देश के नौजवानों को अग्नि में झोंकने की योजना है. ये नौजवान न किसी के द्वारा लाए गए हैं और न बुलाए गए हैं. हिंसा इसलिए हो रही है क्योंकि नौजवानों की समस्या काफी बढ़ गई है और उनसे मौका छीन लिया गया है. उन्होंने नौजवानों से देश की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Agnipath Yojana Violence: आरक्षण से लेकर सस्ते कर्ज तक.. देशभर में बवाल के बाद अग्निवीरों के लिए सरकार ने किए ये बड़े ऐलान" href="https://ift.tt/3MjrPph" target="">Agnipath Yojana Violence: आरक्षण से लेकर सस्ते कर्ज तक.. देशभर में बवाल के बाद अग्निवीरों के लिए सरकार ने किए ये बड़े ऐलान</a></strong></p> <p><strong><a title="Agnipath Row: अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अग्निवीरों के लिए सीटें होंगी आरक्षित, आयु सीमा में भी छूट" href="https://ift.tt/NqJcxP7" target="">Agnipath Row: अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अग्निवीरों के लिए सीटें होंगी आरक्षित, आयु सीमा में भी छूट</a></strong></p> <p> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CPWXbjJ
comment 0 Comments
more_vert