Agnipath Scheme: बीजेपी दफ्तर में अग्निवीरों को गार्ड की नौकरी की पेशकश पर रॉबर्ट वाड्रा की खरी-खरी, युवाओं से की ये अपील
<p style="text-align: justify;"><strong>Robert Vadra Attack on Kailash Vijayvargiya :</strong> सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना पर देशभर में विरोध जारी है. इस पर सियासत भी जोर शोर से हो रही है. बीजेपी के नेता और मंत्री इस योजना की खासियत बताकर सरकार का बचाव करने में जुटे हैं तो वहीं विपक्ष के नेता इस योजना को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना करने में लगे हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ युवाओं की नाराजगी को उचित बताया है. रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बयान की भी निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो बीजेपी दफ्तर में अग्निवीरों को गार्ड की नौकरी में प्राथमिकता देंगे.</p> <p style="text-align: justify;">रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि सेना के ये जवान हमारे देश की रक्षा करते हैं और करते रहेंगे. वे गौरवशाली युवा हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हमारे देश के युवाओं के साथ राजनीतिक योजनाओं और इससे जुड़ी समय सीमा से नहीं खेला जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रॉबर्ट वाड्रा का युवाओं को समर्थन</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉवर्ट वाड्रा ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार जब मुझे उन जवानों की याद में माल्यार्पण करने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे. मैंने अधिकारियों और जवानों के साथ समय बिताया. सेना के जवानों ने अपने जीवन की कहानियों को बताया कि कैसे उन्होंने काफी मेहनत से प्रशिक्षण लिया और हमारे देश की सेवा करने में उन्हें कितना गर्व है. मुझे जवानों के नाम के साथ प्लेटें दिखाई गईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रॉबर्ट वाड्रा का कैलाश विजयवर्गीय पर हमला</strong></p> <p style="text-align: justify;">रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान की कड़ी आलोचना की. बीजेपी दफ्तर में गार्ड की नौकरी की पेशकश को लेकर उन्होंने कहा कि देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जवानों का बीजेपी के मंत्री इतना अपमान कैसे कर सकते हैं?. बता दें कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि वो 4 साल की नौकरी के बाद अग्निवीरों को बीजेपी दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में प्राथमिकता देंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>युवाओं से क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि वो हिंसा पर उतारू न हों. वाड्रा ने आगे कहा कि वो युवाओं और जवानों के साथ खड़े हैं और पूर्णकालिक सेवाओं के उनके अधिकारों के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं का विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए और राष्ट्रीय संपत्ति का विनाश हमारे अपने साधनों को नष्ट कर रहा है. इसलिए इसे रोका जाना चाहिए. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी अग्निपथ योजना की कड़ी आलोचना कर चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="National Herald case: राहुल गांधी चौथी बार आज ED के सामने हुए पेश, मनी लांड्रिंग केस में ED के सवालों का कर रहे सामना" href="https://ift.tt/hU7cosj" target="">National Herald case: राहुल गांधी चौथी बार आज ED के सामने हुए पेश, मनी लांड्रिंग केस में ED के सवालों का कर रहे सामना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Agnipath Scheme: 'अग्निवीरों' के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने की बड़ी घोषणा, जानें अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा पर क्या कहा" href="https://ift.tt/HvXKuYs" target="">Agnipath Scheme: 'अग्निवीरों' के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने की बड़ी घोषणा, जानें अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा पर क्या कहा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert