
<p style="text-align: justify;"><strong>South Indian Actresses In Race For No Entry 2:</strong> इन दिनों बॉलीवुड और साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के बीच की दूरियां तेजी से कम होती नजर आ रही हैं. साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के प्रति दर्शकों का क्रेज देखते हुए कई साउथ एक्‍टर-एक्‍ट्रेस को बॉलीवुड फिल्‍मों के ऑफर मिल रहे हैं. कई बड़े साउथ स्‍टार्स बॉलीवुड डेब्‍यू को तैयार हैं. आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नागा चैतन्‍या नजर आने वाली हैं. अब खबर है कि सलमान खान (Salman Khan) की ‘नो एंट्री 2’ (No Entry 2) में भी कई साउथ एक्‍ट्रेस की अहम भूमिकाओं में एंट्री होने वाली है. </p> <p style="text-align: justify;">जी हां, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के बाद अगली फिल्‍म ‘नो एंट्री 2’ आने वाली है. फिल्‍म में सलमान को अनिल कपूर और फरदीन खान कंपनी देते नजर आएंगे और अब चर्चा है कि फिल्‍म के लिए साउथ की कई टॉप एक्‍ट्रेस के नाम पर चर्चा चल रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये चार एक्‍ट्रेसेज हैं होड़ में</strong> <br />बॉलीवुड लाइफ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), सामंथा प्रभु रुथ (Samantha Ruth Prabhu), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और तमन्‍ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) जैसी टॉप एक्‍ट्रेसेज को ‘नो एंट्री 2’ का हिस्‍सा बनाने पर विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्‍म में पूरी जेनरेशन से लगभग 10 एक्‍ट्रेसेज नजर आएंगी और ये साउथ एक्‍ट्रेसेज कुछ अहम भूमिकाओं के लिए रेस में हैं. इससे फिल्‍म पैन इंडिया अपील देगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बना चुकी हैं पुख्‍ता पहचान</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि ‘पुष्‍पा’ की वजह से रश्मिका बॉलीवुड प्रेमियों के बीच में भी पॉपुलर फेस बन गई हैं. वह जल्‍द ही सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ ‘मिशन मंजू’ से बॉलीवुड डेब्‍यू भी करने वाली हैं. सामंथा रुथ प्रभु ‘फैमिली मैन 2’ से देश भर के दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. वहीं पूजा हेगड़े और तमन्‍ना भाटिया बॉलीवुड में भी जाना-पहचाना नाम है. अब देखते हैं सलमान खान (Salman Khan) की ‘नो एंट्री 2’ (No Entry 2) में किन-किन की एंट्री होती है. </p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: <a title="Prateik Babbar एकदम रखते हैं पुराने जमाने की सोच, जानकर आपको बिल्‍कुल नहीं होगा यकीन!" href="
https://ift.tt/HlNWKbS" target="">Prateik Babbar एकदम रखते हैं पुराने जमाने की सोच, जानकर आपको बिल्‍कुल नहीं होगा यकीन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/R9eWuyH
comment 0 Comments
more_vert