MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

डेब्यू से लेकर निदहास ट्रॉफी के फाइनल तक, टी20 इंटरनेशनल में Dinesh Karthik की बेस्ट पारियां

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Dinesh Karthik best innings:</strong> दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) करीब 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में मौका दिया गया. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच &nbsp;27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. आईपीएल में उन्होंने RCB के लिए फिनिशर का रोल प्ले किया. उन्होंने आईपीएल के 16 मैच में 330 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 55.00 का और स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा. कार्तिक ने टी20 में भारत के लिए कई मौकों पर अहम पारियां खेलीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डेब्यू मैच में ही जिताऊ पारी खेली</strong><br />दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपना डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 दिसंबर 2006 को खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने 28 गेंदों पर 33 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे. जवाब में दिनेश कार्तिक ने रैना के साथ मिलकर मैच खत्म किया था. उन्होंने 1 गेंद शेष रहते भारत को मैच जिता दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बांग्लादेश के खिलाफ जड़े से 1 ओवर में 22 रन</strong><br />साल 2018 में श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए निदहास ट्रॉफी का फाइनल तो सभी को याद होगा. फाइनल में खेली कार्तिक की पारी यादगार बन गई. इस निर्णायक मुकाबले में भारत को जीत के लिए 166 रनों की दरकार थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 84 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. 18वें ओवर में जब विजय शंकर आउट हुए तो टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 34 रन चाहिए थे. इस मुश्किल घड़ी में कार्तिक ने मोर्चा संभाला. आखिरी ओवर में जीत के लिए भारत को 22 रन तो आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे. ऐसे में कार्तिक ने छक्का जड़कर जीत भारत की झोली में डाल दी थी. इस मैच में कार्तिक ने 8 गेंदों पर 29 रन बनाए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>NZ के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी</strong><br />10 फरवरी 2019 को दिनेश कार्तिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि भारत इस मुकाबले को नहीं जीता सका था, लेकिन कार्तिक ने अपनी पारी से सबका दिल जीत लिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 6 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकती थी. इस मैच में कार्तिक ने 16 गेंदों पर 33 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के जड़े थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विंडीज के खिलाफ खेली बेस्ट पारी</strong><br />दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक एक भी अर्धशतक और शतक नहीं जड़ा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 48 रन की पारी टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 9 जुलाई 2017 को कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 गेंदों पर 48 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/fsR5ta6 Environment Day: डे-नाइट टेस्ट खेलने पर मजबूर हो सकती है भारतीय टीम, जानें क्या है कारण</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/GaKpFIO Dhawan: बेटे से मिलकर खुश हुए टीम इंडिया के गब्बर, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5