
<p style="text-align: justify;"><strong>Kris Srikkanth On 1983 World Cup:</strong> भारतीय क्रिकेट टीम 1983 विश्व कप में दुनिया को हैरान करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनी थी. भारत ने 39 साल पहले आज ही के दिन पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. उस टीम के खिलाड़ी रहे क्रिस श्रीकांत ने आज हैरान करने वाला बयान दिया है. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा. </p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड में 1983 विश्व कप के दौरान कोच न होने से कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को फायदा हुआ, क्योंकि "किसी का कोई दबाव नहीं था." भारत क्रिकेट के दिग्गज क्रिस श्रीकांत कहते हैं, जो उस ऐतिहासिक अभियान का हिस्सा थे, जिसने देश को 25 जून, 1983 को शक्तिशाली वेस्टइंडीज को हराकर लॉर्डस में अपनी पहली विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. </p> <p style="text-align: justify;">ऐतिहासिक उपलब्धि की 39वीं वर्षगांठ के अवसर पर चेन्नईसुपरकिंग्स डॉट कॉम पर कहा, "एक कोच को अधिक रणनीतिकार होना चाहिए. एक अच्छी बात यह है कि (उस समय) हमारे पास कोच नहीं था, हमारे पास कुछ भी नहीं था. पीआर मान सिंह (प्रबंधक) क्रिकेट की एबीसी नहीं जानते थे, और इससे बहुत मदद मिली. इसलिए एक अच्छी बात यह है कि किसी का कोई दबाव नहीं था." फाइनल में दोनों तरफ से सर्वाधिक 38 रन बनाने वाले श्रीकांत, जिन्होंने 38 रन बनाए.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीकांत ने कहा कि विश्वास के विपरीत, 1983 की टीम में बहुत कम ऐसे थे, जिन्होंने वास्तव में वर्तमान पीढ़ी के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का अभ्यास किया, यह कहते हुए कि शारीरिक फिटनेस मूल रूप से एक 'मध्यम' चीज है. उन्होंने कहा, "हम एक्सरसाइज नहीं किया करते थे. मैंने, साथ ही संदीप पाटिल ने अपने जीवन में कभी एक्सरसाइज नहीं किया. कुछ लोग चार चक्कर लगाएंगे. सैयद किरमानी कुछ एक्सरसाइज करेंगे. मैंने अपने जीवन में (सुनील) गावस्कर को एक्सरसाइज करते कभी नहीं देखा."</p> <p style="text-align: justify;">श्रीकांत ने कहा, "वह मैच से पहले बैट टैपिंग भी नहीं करेंगे. पर उन्होंने कितने रन बनाए हैं.' तो, यह सब एक मानसिकता है. कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से एक्सरसाइज करेंगे. मोहिंदर अमरनाथ फिटनेस का थोड़ा ध्यान रखेंगे. मैं आज भी सबसे आलसी इंसान हूं. मेरी उम्र 62 साल है. आज भी मेरा और मेरी पत्नी का झगड़ा है. वह कहती हैं, 'जाओ एक्सरसाइज करो, चलना शुरू करो'. मैं हमेशा कहता हूं कि मैं स्वाभाविक रूप से फिट व्यक्ति हूं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/jU651cv Vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल त्रिपाठी कर सकते हैं कमाल, पूर्व कोच रवि शास्त्री का दावा</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VWy1K6c
comment 0 Comments
more_vert