MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

USSD Payment: डिजिटल पेमेंट का ये तरीका जानकर बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट, जानिए खास डिटेल्स

business news

<p style="text-align: justify;">डिजिटल पेमेंट जैसे UPI करने के लिए आपको इंटरनेट (Internet) कनेक्टिविटी की जरूरत होती है और इसके बिना ये पेमेंट नहीं हो सकते हैं. हालांकि यहां आपको ऐसे तरीके के बारे में बताया जा रहा है जिससे आप बिना इंटरनेट या मोबाइल डेटा के भी पेमेंट कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">Google Pay, PhonePe, Paytm या अन्य किसी यूपीआई से पेमेंट करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत तो होती है पर यहां ऐसा तरीका बताया जा रहा है जो<br />आपको फोन से बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देगा. इसके लिए आपको *99# कोड का इस्तेमाल करना होगा. इसे USSD सर्विस भी कहते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आप *99# सर्विस को यूज करके सभी UPI सर्विसेज का फायदा ले सकते हैं. जो लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं वो *99# यानी USSD की आपातकालीन सुविधा को तब ले सकते हैं जब इंटरनेट सर्विस न मिल पा रही हो.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>*99# USSD से UPI पेमेंट्स कैसे करें</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन पर डायल बटन खोलें और टाइप करें *99#, इसके बाद कॉल का बटन टच करना होगा.<br />&nbsp;<br />पॉपअप मेन्यू में आपको मैसेज आएगा जिसमें 7 नए ऑप्शन आएंगे और 1 नंबर पर टैप करने के जरिए सेंड मनी का ऑप्शन आ जाएगा. इस पर टैप करें.<br />&nbsp;<br />जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है, उसका नंबर टाइप करें और सेंड मनी के ऑप्शन का चुनाव कर लें.</p> <p style="text-align: justify;">UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड मनी पर टैप करें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">जितना पैसा आप भेजना चाहते हैं उसे न्यूमेरिक में लिखें और फिर सेंड मनी कर दें.</p> <p style="text-align: justify;">पॉपअप में पेमेंट का कारण लिखना होगा कि आप पेमेंट क्यूं कर रहे हैं तो उसे लिख दें जैसे रेंट, लोन या शॉपिंग बिल आदि.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>USSD से यूपीआई पेमेंट के लिए ध्यान रखें</strong><br />बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट के लिए पहले ये जरूरी है कि आपका नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए और वही नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए. उसी नंबर से आप *99# सर्विस का यूज कर सकते हैं. इस *99# सर्विस का उपयोग करके किसी भी यूपीआई सर्विस को यूज कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/JlQguvC Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को जानें जो दिलाती है बैंक FD से ज्यादा रिटर्न</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/R0fAK9D Bank Q4 Result: केनरा बैंक का चौथी तिमाही मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़ा, 1666 करोड़ रुपये हुआ</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/I3WrXnU