UP CM Yogi Speech In Assembly: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राहुल गांधी और अखिलेश यादव में कोई फर्क नजर नहीं आता
<p style="text-align: justify;"><strong> UP CM Yogi In Assembly:</strong> यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को राहुल गांधी और अखिलेश यादव में बहुत फ़र्क़ नज़र नहीं आता. इस बात का खुलासा उन्होंने विधानसभा में किया. योगी ने कहा दोनों नेता क़रीब- क़रीब एक ही मिज़ाज के हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तरफ देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश के बाहर देश की बुराई करते हैं और आप यूपी में रह कर यूपी की बुराई करते हैं. बजट पर भाषण देते हुए योगी ने कहा कि बेहतर होता अगर अखिलेश इससे जुड़ी बातें करते पर वे तो कहीं और की कहानी बताने लगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>योगी ने तंज के लिए बच्चे के किस्से का लिया सहारा</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की बात का जवाब देने की बारी योगी आदित्यनाथ की थी. उन्होंने उस बच्चे की तारीफ़ की जिसने अखिलेश यादव को राहुल गांधी बता दिया था. योगी ने कहा कि बच्चे तो भोले- भाले होते हैं. मन के सच्चे होते हैं. जो बोला होगा,वो सोच समझ कर ही बोला होगा. योगी ने आज अपने भाषण की शुरुआत एक शेर से की. उन्होंने कहा “ कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, गाते- गाते लोग चिल्लाने लगे हैं”.. पहली बार <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/oxpgSnj" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> और अखिलेश यादव विधायक बने हैं. विधानसभा में दोनों में इन दिनों खूब नोंक झोंक हो रही है</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अखिलेश ने सुनाया स्कूल का किस्सा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यादव और राहुल गांधी वाली कहानी का ज़िक्र खुद से किया था. यूपी में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली बताने के लिए उन्होंने ऐसा किया. विधानसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने एक आपबीती बताई. मुख्यमंत्री रहते हुए एक बार अखिलेश एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में पहुँच गए. फिर बच्चों से पूछा कि मैं कौन हूं.उनके इस सवाल पर बच्चे हंसने लगे और फिर कहा कि आप राहुल गांधी (Rahul Gandhi) है. अखिलेश के इतना कहते ही योगी और केशव मौर्य समेत बीजेपी के विधायक हंसने लगे. अखिलेश विधानसभा में मौजूद लोगों को ये बताना चाहते थे कि आख़िर स्कूलों में पढ़ाई कैसे होती है. उन्होंने कहा कि जिस यूपी से बार प्रधानमंत्री चुन कर जाते रहे हैं और आज भी हैं, वहां की शिक्षा व्यवस्था का ये हाल है. ये सब बातें कही थीं.</p> <p>ये भी पढ़ेः <a title="Lucknow: लाभार्थी की कही इस बात को सुनकर मुस्कुराने लगे CM Yogi!" href="https://ift.tt/C60qizd" target="">Lucknow: लाभार्थी की कही इस बात को सुनकर मुस्कुराने लगे CM Yogi!</a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OPKjAhy
comment 0 Comments
more_vert