<p style="text-align: justify;"><strong>Umang App Benefits: </strong>उमंग ऐप सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक ऑल-इन-वन ऐप (All in One App) है जिसके जरिए आप डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन (Digital Payment) से लेकर कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उमंग ऐप एक इंटीग्रेटेड ऐप (Integrated App) है जिसके जरिए आप कई सरकारी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. आप इस ऐप के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न (income Tax Return), आधार कार्ड (Aadhaar Card) और प्रोविडेंट फंड यानी EPFO की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप के जरिए आप पासपोर्ट सर्विस (Passport Service), गैस सिलेंडर बुकिंग (Gas Cylinder Booking) आदि की भी सुविधा मिलती है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि उमंग ऐप को नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बनाया गया है. इस ऐप के जरिए कई तरह की सरकारी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस ऐप में खुद को रजिस्टर करने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Umang ऐप के लिए रजिस्टर करने का तरीका-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">सबसे पहले उमंग ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद आप ऐप में लॉगिन करें और New User पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">Registration ऑप्शन पर जाकर वहां Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">यह आपके मोबाइल नंबर दर्ज करने के कहा जाएगा. इसे दर्ज करें.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद आगे आपको MPIN सेट करना होगा.यहां MPIN डालकर उसे Confirm करें.</li> <li style="text-align: justify;">Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">अब Profile Information Screen पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">अपने सभी डिटेल्स फिल करें.</li> <li style="text-align: justify;">Save and Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.</li> <li style="text-align: justify;">आगे आप इस ऐप में ई-केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Umang ऐप के फायदे-</strong><br />Umang ऐप भारत सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल ऐप है जो ऑल-इन-वन सिंगल, यूनिफाइड, सुरक्षित, मल्टी-चैनल, मल्‍टी-प्‍लेटफॉर्म, मल्टी लैंग्वेज की सुविधा यूजर्स को देता है. इस ऐप के जरिए आप आधार कार्ड, भारत गैस, भारत बिल पे, ईपीएफओ (EPFO), एम-किसान, सीबीएसई जैसी 127 विभागों और लगभग सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/TghEUnN Tour Package: शिमला-मनाली घूमने का शानदार मौका, खर्च करने होंगे केवल 34,050 रुपये!</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ETRBhMx Railway: रेलवे यात्रियों को देता है पूरा कोच बुक करने की सुविधा! देना होगा इतना शुल्क</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/I3WrXnU
comment 0 Comments
more_vert