
<p style="text-align: justify;"><strong>Surya Reached Home to Pay Tribute to The Fan:</strong> तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं एक्टर भी अपने चाहने वालों पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. इस बात का हालिया उदाहरण भी हम आपको दे देते हैं. सूर्या को जैसे ही खबर मिली की उनके एक फैन का निधन हो गया है, एक्टर फौरन उस फैन के घर उसे श्रद्धांजलि देने पहुंच गए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैन के परिवार वालों की सूर्या करेंगे हर संभव मदद</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल सूर्या के जिस फैन का निधन हुआ है उनका नाम जगदीश था. सड़क हादसे में जगदीश की मौत हो गई. वो सूर्या के फैन क्लब के सेकेट्री थे. सूर्या जगदीश के घर पहुंचे जहां उनके परिवार वालों को उन्होंने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं खबर तो यहां तक आ रही है कि सूर्या ने जगदीश की पत्नी को नौकरी दिलाने और उनकी बच्ची की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा भी दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/veDR5Ku" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैन की तस्वीर पर माला पहनाते वायरल हुई सूर्या की फोटो:</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूर्या की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो अपने मृतक फैन जगदीश के घर पहुंचे हैं. जगदीश की तस्वीर पर माला पहनाते हुए सूर्या की फोटो की जमकर तारीफ हो रही है. कम ही सितारे ऐसे होते हैं जो अपने फैन के लिए इस तरह से खड़े होते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बतौर प्रोड्यूर इस फिल्म से कर रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू:</strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या (Surya) आखिरी बार तमिल एक्शन ड्रामा 'इथरकुम थुनिंधवन' में नजर आए थे. फिलहाल वो फिल्ममेकर बाला के साथ अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. लंबे समय बार इनकी जोड़ी फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी. इसके अलावा बतौर निर्माता सूर्या बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood Debut) करने जा रहे हैं. अपनी प्रोडक्शन कंपनी 2डी एंटरटेनमेंट के तहत वो फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीड रोल में नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sidhu Moose Wala Last Rites LIVE UPDATES: आखिरी सफर पर मूसेवाला: चहीते सितारे को विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, फैंस की आंखें नम, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार" href="
https://ift.tt/FqEnYrR" target="">Sidhu Moose Wala Last Rites LIVE UPDATES: आखिरी सफर पर मूसेवाला: चहीते सितारे को विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, फैंस की आंखें नम, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Box Office Clash: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से बॉक्स ऑफिस पर होगी प्रभास की फिल्म 'सालार' की जबरदस्त भिड़ंत!" href="
https://ift.tt/yoKzfRL" target="">Box Office Clash: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से बॉक्स ऑफिस पर होगी प्रभास की फिल्म 'सालार' की जबरदस्त भिड़ंत!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OPKjAhy
comment 0 Comments
more_vert