<p style="text-align: justify;"><strong>Sunny Leone Item Song Champion Movie Dingar Billi Out: </strong>बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने अभिनय से तो दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाईं लेकिन उनके डांस और बोल्ड लुक के लाखों लोग कायल हैं. बॉलीवुड फिल्मों में सनी ने कई आइटम नंबर में अपने ठुमकों से दर्शकों को दीवाना बनाया है. वहीं अब सनी लियोनी का एक आइटम नंबर रिलीज हुआ है 'डिंगर बिल्ली'. ये गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. 'डिंगर बिल्ली' गाना कन्नड़ फिल्म 'चैम्पयन' का है जिसमें सनी का एक आइटम नंबर देखने को मिलेगा. </p> <p style="text-align: justify;">सनी लियोनी ने 'डिंगर बिल्ली' गाने का एक पोस्टर शेयर करने के साथ इस गाने की रिलीज की जानकारी दी है. डिंगर बिल्ली गाने में सनी का मस्त डांस देखने को मिल रहा है. सनी लियोनी 'चैम्पियन' से पहले कन्नड़ फिल्म 'लव यू आलिया' में काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड के अलावा सनी साउथ फिल्मों में भी अपने हाथ आजमा रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/dvqrbKsm5tg" width="853" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">चैंपियन, एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिससे सचिन धनपाल पाटिल अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन कन्नड़ फिल्मों में वापसी कर रही हैं. सनी लियोनी ने कुछ महीने पहले ही 'डिंगर बिल्ली' गाने की शूटिंग की थी और फिल्म के निर्माता ने एक्टर सचिन धनपाल के साथ सनी की फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की थीं. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें सनी लियोनी आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'अनामिका' में नजर आई थीं. इस फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया. वहीं अब सनी के फैंस को उनकी अगली फिल्म 'कोटेशन गैंग' का इंतजार है जिससे उनका लुक भी सामने आ चुका है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Deepika Padukone का Cannes Film Festival 2022 में छलका दर्द, बोलीं- मेरे टैलेंट की किसी ने कद्र नहीं की" href="
https://ift.tt/Zezia82" target="">Deepika Padukone का Cannes Film Festival 2022 में छलका दर्द, बोलीं- मेरे टैलेंट की किसी ने कद्र नहीं की</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sapna Choudhary: बेज़र खयालों में डूबी नज़र आ रही हैं सपना चौधरी, झूमते हुए एक्ट्रेस लहरा रहीं अपना दुपट्टा" href="
https://ift.tt/kGQ9bAz" target="">Sapna Choudhary: बेज़र खयालों में डूबी नज़र आ रही हैं सपना चौधरी, झूमते हुए एक्ट्रेस लहरा रहीं अपना दुपट्टा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/buAOcoZ
comment 0 Comments
more_vert