Srinagar: आतंकी हमले में शहीद पुलिसकर्मी की घायल बेटी से मिले जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, मदद करने दिया भरोसा
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir LG Manoj Sinha:</strong> श्रीनगर के सौरा (Srinagar Saura) में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में शहीद हुए सैफुल्ला कादरी (Saifullah Qadari) की घायल बेटी (Injured Daughter) से आज राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu Kashmir LG Manoj Sinha) ने मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद (Help) का भरोसा दिया. साथ ही हमले में घायल हुए शहीद पुलिसकर्मी की बेटी (Martyr Daughter) के जल्द स्वस्थ होने की कामना (Healthy Recovery) भी की. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट (Tweet) करके दी.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के बहादुर सिपाही और जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद सैफुल्ला कादरी की घायल बेटी से मिलने के लिए श्रीनगर के सौरा पहुंचा. उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना और परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आतंकी हमले में शहीद हुए सैफुल्ला कादरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सौरा इलाके में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी पर उनके घर में हमला कर दिया था जिसमें वो पहले गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए. इस हमले में उनकी 7 साल की बेटी भी घायल हो गई थी. आतंकियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब वो अपनी बेटी को ट्यूशन के लिए छोड़ने जा रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस महीने तीन पुलिसकर्मियों की आतंकी हमले में हत्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">सैफुल्ला कादरी (Saifullah Qadari) तीसरे ऐसे पुलिसकर्मी थे जो आतंकियों की गोलियों (Terrorist Attack) का निशाना बने. हमले पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu Kashmir LG Manoj Sinha) ने बयान जारी कर कहा था कि मैं श्रीनगर (Srinagar) के सौरा (Saura) में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले (Terrorist Attack) की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घिनौने हमले के लिए जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जाएंगे. मैं शहीद पुलिसकर्मी (Martyr Policeman) एसजीसीटी सैफुल्ला कादरी को सलाम करता हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="<p style=" href="https://ift.tt/xSAwYeW Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, बम जैसी चीजें मिलीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Jammu Kashmir Encounter: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी" href="https://ift.tt/tfQelZr" target="">Jammu Kashmir Encounter: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KNg9b3F
comment 0 Comments
more_vert