MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Sidhu Moosewala Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या- 7 राउंड हुई फायरिंग, कल ही सुरक्षा ली गई थी वापस

Sidhu Moosewala Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या- 7 राउंड हुई फायरिंग, कल ही सुरक्षा ली गई थी वापस
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Moosewala Shot in Punjab:</strong> पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर मानसा के जवाहरपुर गांव में उन पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद गंभीर हालत में गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मूसेवाला कांग्रेस के टिकट पर विधासभा का चुनाव भी लड़े थे.</p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया. मूसेवाला पर करीब 7 राउंड फायरिंग की गई है, इस अटैक में 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सिद्धू मूसेवाला कनाडा में पढ़ने के लिए गए थे, जिसके बाद जब वो पंजाब लौटे तो सिंगर बनकर लौटे थे. सिद्धू मूसेवाला कई विवादों से भी जुड़े रहे थे. एक ही दिन पहले सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लिया गया था. चश्मदीदों के मुताबिक तीन अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और हमले के संबंध में चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है, शूटर्स की पहचान की कोशिश के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश भी जारी है. सिद्धू की हत्या पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मूसेवाल की सुरक्षा क्यों हटाई गई? सिरसा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मान सरकार की लापरवाही की वजह से सिंगर की हत्या हुई है. ये <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/3Br0FZ6" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> सरकार की सबसे बड़ी लापरवाही है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Punjabi singer Sidhu Moose Wala was shot by unknown people in Mansa district, Punjab. Further details awaited. <a href="https://t.co/suuKT20hEj">pic.twitter.com/suuKT20hEj</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1530898874826489858?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">वहीं कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने मूसेवाला की हत्या पर कहा है कि भगवंत मान पर इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Rahul Gandhi Slams Center: 'नोटबंदी की एकमात्र सफलता, अर्थव्यवस्था का डूबना है', राहुल गांधी का केंद्र पर तंज" href="https://ift.tt/AKUaPWV" target="">Rahul Gandhi Slams Center: 'नोटबंदी की एकमात्र सफलता, अर्थव्यवस्था का डूबना है', राहुल गांधी का केंद्र पर तंज</a></strong></p> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KNg9b3F

Related Post