
<p><strong>Ashish Nehra Kicked Yuzvendra Chahal Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Qualifier 1 IPL 2022:</strong> गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले गुजरात के कोच आशीष नेहरा और राजस्थान के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में नेहरा, चहल को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पर फैंस ने कई प्रतिक्रियाएं दी हैं.</p> <p>गुजरात ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें नेहरा, चहल को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों पर फैंस ने कई तरह का रिएक्शन दिया है. गुजरात के एक फैन ने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में रिप्लाई में लिखा कि चहल को एक मैच के लिए इंजर्ड कर दो. जबकि कई अन्य फैंस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. चहल और नेहरा के साथ-साथ इस फोटो में उनके पास राशिद खान भी खड़े हैं.</p> <p>गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल टॉप पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 26 विकेट झटके हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट झटके हैं. कगीसो रबाडा इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 23 विकेट लिए हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Absolutely Kicked to have Yuzi and Nehraji bless us with this moment 😉😆💙<a href="
https://twitter.com/hashtag/AavaDe?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AavaDe</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/SeasonOfFirsts?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SeasonOfFirsts</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/GTvRR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#GTvRR</a> <a href="
https://t.co/OlXTazPZJw">
pic.twitter.com/OlXTazPZJw</a></p> — Gujarat Titans (@gujarat_titans) <a href="
https://twitter.com/gujarat_titans/status/1528932623778623488?ref_src=twsrc%5Etfw">May 24, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/j0AuT2w 2022: प्लेऑफ्स और फाइनल्स में इस बैट्समैन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में तीन भारतीय खिलाड़ी</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/14ljnv2 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को बताया अपना 'फेवरेट' कप्तान, कहा- बेहद ठंडे मिजाज से लेते हैं अहम फैसले</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMRr9Vc
comment 0 Comments
more_vert