MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Record Breaking Love: भूल भुलैया.2 के टाइटल ट्रेक को 48 घंटे में मिले 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज, कार्तिक ने दी जानकारी

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Record Breaking Love:</strong> भूल भुलैया.2 का टाइटल साॅन्ग लोगों के बीच काफी लोकप्रिया होता जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके व्यूज भी काफी बढ़ते जा रहे हैं. इसकी जानकारी खुद फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल अकाउंट के जरिए कुछ ही देर पहले ही दी है.</p> <p style="text-align: justify;">कर्तिक ने इस बाने को और भी फेमस बनाया है इसमें किए गए डांस मूव से. जी हां, उनके डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने में कार्तिक ब्लैक आउटफिट और स्पाईकी बालों में चश्मा लगाए नजर आए हैं. उन्होंने गाने में टैप डांसिंग और मून वाॅक से फैंस का दिल जीत लिया है. लोग इस गाने पर झुमने को मजबुर नजर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बतादें कि कार्तिक ने गाने के बारे में बताया है कि अब तक इसे 48 घंटे में ही 7 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि रिकाॅर्ड ब्रेक लव.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">RECORD BREAKING LOVE ❤️<br />7 CRORE VIEWS ACROSS PLATFORMS IN 48 HRS !! 🔥<a href="https://twitter.com/hashtag/BhoolBhulaiyaa2TitleTrack?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BhoolBhulaiyaa2TitleTrack</a> TRENDING NUMBER 1 SINCE THE RELEASE 🙏🏻❤️ <a href="https://t.co/gTSFfL0ZGJ">pic.twitter.com/gTSFfL0ZGJ</a></p> &mdash; Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) <a href="https://twitter.com/TheAaryanKartik/status/1522462272165400576?ref_src=twsrc%5Etfw">May 6, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> जो कि रिकॉर्ड तोड़ व्यूज में से एक है. इस गाने की धुन फिल्म की पहली पार्ट के टाइटल साॅन्ग से ही ली गई है. जिसमें अक्षय कुमार ने साल 2007 में धमाल मचा दिया था. गाने को&nbsp; नीरज श्रीधर ने गाया था. वहीं दूसरे पार्ट के टाइटल ट्रेक के म्यूजिक को तनिष्ठ बागची और प्रीतम ने रीक्रिएट किया है. भूल भुलैया.2 को अनीस बज्मी ने निर्देशक किया है. फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू लिड रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 20 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Anushka Sharma संग ब्रेकअप पर जब Ranveer Singh ने तोड़ी थी चुप्पी, कहा- मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं" href="https://ift.tt/SaPKtVX" target="">Anushka Sharma संग ब्रेकअप पर जब Ranveer Singh ने तोड़ी थी चुप्पी, कहा- मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/I3WrXnU