
<p style="text-align: justify;"><strong>RBI Banknote Survey:</strong> आरबीआई (RBI)ने आम लोगों के बीच बैंक नोटों (Bank Notes) को लेकर सर्वे कराया है. जिसमें ये बात सामने आई है आम लोग 2,000 रुपये के नोट को ज्यादातर लोग नापसंद करते हैं. वहीं 100 रुपये का नोट लोगों को सबसे ज्यादा रास आता है. सिक्कों में 5 रुपये का सिक्का लोगों को बहुत पसंद है तो 1 रुपये के सिक्का लोगों को पसंद नहीं आता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक नोट को लेकर आरबीआई ने कराया सर्वे </strong><br />दरअसल आरबीआई ने आम लोगों के बीच एक सर्वे कराया है. सर्वे का मकसद जानना था कि कैश की देश में कितनी डिमांड है साथ ही उपभोक्ताओं को कितने वैल्यू यानि डिनौमिनेश वाला वोट सबसे ज्यादा पसंद है. कस्टमर्स नोटों की सिक्योरिटी फीचर्स जानने को लेकर कितने जागरुक हैं. साथ बैंक नोट और सिक्कों से वे कितने संतुष्ट हैं. आरबीआई ने 28 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेश के ग्रामीण, सेमी अर्बन, शहरी, और मेट्रोपॉलिटन एरिया में 11,000 लोगों के बीच सर्वे कराया. इस सर्वे में 351 विजुअली इंपेयर्ड रेस्पॉंडेट भी थे. सर्वे में 18 से 79 साल के उम्र लोगों ने भी भाग लिया, जिसमें 60 फीसदी पुरिष और 40 फीसदी महिलायें थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 फीसदी लोगों को सिक्योरिटी फीचर का पता नहीं </strong><br />नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इमेज वाली वाटरमार्क और विंडो सिक्योरिटी थ्रेड सिक्योरिटी फीचर को लोग सबसे ज्यादा जानते हैं. लेकिन 3 फीसदी लोगों को नोटों की सिक्योरिटी फीचर की कोई जानकारी नहीं है. 10 में 7 लोग नए नोटों की क्वालिटी से संतुष्ट हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Crude Oil Price Hike: फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, कच्चा तेल पहुंचा 120 डॉलर प्रति बैरल के पार" href="
https://ift.tt/PzJNlqs" target="">Crude Oil Price Hike: फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, कच्चा तेल पहुंचा 120 डॉलर प्रति बैरल के पार</a></strong></p> <p><strong><a title="Counterfeit Notes: आपके पास तो नहीं है जाली नोट, चेक करें अपनी करेंसी, RBI को मिले 11% ज्यादा जाली नोट" href="
https://ift.tt/rQuRv85" target="">Counterfeit Notes: आपके पास तो नहीं है जाली नोट, चेक करें अपनी करेंसी, RBI को मिले 11% ज्यादा जाली नोट</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/4MqwytI
comment 0 Comments
more_vert