Punjab: अब जेलों से नहीं चलेगा काला कारोबार, खत्म होगा वीआईपी कल्चर, CM Bhagwant Mann ने उठाया ये कदम
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab:</strong> पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार एक्शन मोड में दिख रहे हैं. सीएम ने अब पंजाब की जेलों में वीआईपी सेल को खत्म कर दिया है. मान सरकार ने जेलों में मिलने वाले मोबाइल फोन पर सख्ती कर दी है जिसके बाद अब जेलों में तेजी से सर्च ड्राइव चलया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अब तक 710 मोबाइल जेल से बरामद किए गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें, मान सरकार ने साफ कर दिया है कि जेलों में अब वीआईपी कल्चर नहीं अपनाया जाएगा. इस आदेश के बाद अब जेल के अंदर से कोई भी अपराधी अपने काले कारोबार को बाहर नहीं चला पाएगा. वहीं इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले कुछ अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. दरअसल, मान सरकार ने साफ किया है कि अब सुधार घर असल मायनों में अपराधियों को सुधारेंगे और किसी भी तरीके की लापरवाही को स्वीकार नहीं जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> गन कल्चर पर सीएम ने जतायी थी आपत्ति</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें, इससे पहले पंजाब के गानों में गन कल्चर को लेकर सीएम भगवंत मान ने सख्त रवैया दिखाया था. भगवंत मान ने उन गायकों को चेतावनी दी जो कथित तौर पर अपने गीतों के जरिये गन कल्चर को प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने इस तरह के चलन को अस्वीकार्य करार दिया और कहा कि इसमें शामिल लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गानों के जरिए हिंसा को नहीं दें बढ़ावा</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/14bnC25" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> का मानना है कि गानों के जरिए हिंसा को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. मान ने कहा, ''कुछ पंजाबी गायकों द्वारा बंदूक संस्कृति और गिरोहबाजी को प्रोत्साहन देने के चलन है. जिसकी हम निंदा करते हैं. और उनसे आग्रह किया जाता है कि अपने गीतों के जरिये समाज में हिंसा नफरत और द्वेष फैलाने से बचें.''</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने ऐसे गायकों से पंजाब की संस्कृति और पंजाबियत का आदर करने और गीतों के माध्यम से समाज विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने की बजाय भाईचारे, शांति और समरसता के बंधन को मजबूत करने का आग्रह किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/SR5nfET Fire: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, हादसे में 27 लोगों की मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/5Z3KYb8 mosque survey: परिसर में आज सुबह 8 बजे से होगा सर्वे, चार घंटे तक होगी वीडियो और फोटोग्राफी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/xT2eMZu
comment 0 Comments
more_vert