
<p style="text-align: justify;"><strong>Prithviraj Movie Official Trailer Released:</strong> अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज में थोड़ा समय है लेकिन उससे पहले पृथ्वीराज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के साथ लिखा है, 'शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की.' फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी जो इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;">फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में दमदार अदाकारी करते नजर दिखाई दे रहे हैं. मानुषी छिल्लर की ये पहली फिल्म है और संयोगिता के किरदार में वो भी अपना दमदार रोल प्ले करती इस ट्रेलर में नजर आ रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच के तराइन में हुए युद्ध की भी झलक देखने मिल रही है. जबरदस्त एक्शन के साथ कमाल की फिल्मोग्राफी इस ट्रेलर में नजर आ रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/33-CQdPHyjw" width="876" height="367" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें पृथ्वीराज फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये ऐतिहासिक महाकाव्य युद्ध एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें चाहमना वंश के राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन के हर पहलू को दिखाया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 3 जून को रिलीज होने जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Munjali: क्या Munawar Faruqui की लेडी लव को देख टूटा Anjali Arora का दिल, मुंजली के फैंस को भी लगा बड़ा सदमा" href="
https://ift.tt/PJlTyua" target="">Munjali: क्या Munawar Faruqui की लेडी लव को देख टूटा Anjali Arora का दिल, मुंजली के फैंस को भी लगा बड़ा सदमा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अमजद खान के पास पत्नी और बेटे को डिस्चार्ज कराने तक के नहीं थे पैसे, शर्म से नहीं दिखाया था अपना चेहरा" href="
https://ift.tt/AbG26eI" target="">अमजद खान के पास पत्नी और बेटे को डिस्चार्ज कराने तक के नहीं थे पैसे, शर्म से नहीं दिखाया था अपना चेहरा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BgYLW3q
comment 0 Comments
more_vert