<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana Ranaut Dhaakad Movie:</strong> बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) 20 मई को ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म के ट्रेलर को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही थीं. लेकिन कंगना की ये फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है. वहीं कंगना की फिल्म की खराब ओपनिंग को लेकर एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने तंज कसा है.</p> <p style="text-align: justify;">पायल रोहतगी कंगना के शो लॉक अप का हिस्सा रही हैं. शो से बाहर निकलने के बाद से ही पायल कंगना पर लगातार निशााना साध रही हैं. इस बीच अब पायल ने कंगना की फिल्म को लेकर बड़ी बात कह डाली हैं. दरअसल, पायल रोहतगी ने कंगना की फिल्म के खराब प्रदर्शन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो कि वायरल हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Safed First Look: कान्स पर सामने आया " href="
https://ift.tt/8K2JwPQ" target="">Safed First Look: कान्स पर सामने आया "सफ़ेद" का फर्स्ट लुक, ए आर रहमान ने किया ग्रैंड आगाज़</a></p> <p style="text-align: justify;">पायल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने दो स्क्रीनशॉर्ट शेयर किए हैं. पोस्ट में किए गए पहले स्क्रीनशॉट में कंगना की फिल्म 'धाकड़' का कलेक्शन है, जिसमें धाकड़ फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में मुनव्वर फारूकी नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा हुआ है- 'दो भारत से आता हूं.. पहला 1947 और दूसरा 2014 का। फ्रीडम ऑफ स्पीच' ...</p> <p style="text-align: justify;">इन पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है- सब कर्मों का फल है. जिसे 18 लाख वोट मिले, न उसने फिल्म का प्रमोशन किया और न उसके वे नकली वोटर्स फिल्म देखने आए. बता दें कि पायल रोहतागी कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं, लेकिन स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने कहा था कि कंगना ने उनके साथ काफी रूखा व्यवहार किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ranbir Kapoor ने अब तक नहीं देखी मां की फिल्म, 'जुग जुग जियो' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस बात पर भावुक हुईं नीतू कपूर" href="
https://ift.tt/atyODji" target="">Ranbir Kapoor ने अब तक नहीं देखी मां की फिल्म, 'जुग जुग जियो' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस बात पर भावुक हुईं नीतू कपूर</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/p1l3t4f
comment 0 Comments
more_vert