
<p style="text-align: justify;">OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन यूजर्स को लेटेस्ट मई 2022 Android Security Patch के साथ-साथ कई इंप्रूवमेंट मिल रहे हैं. वनप्लस 10 प्रो OxygenOS 12 Version पर चलता है जो एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है. नया फर्मवेयर सिस्टम स्टेबिलिटी देने और यूजर्स के लिए समस्या पैदा करने वाले किसी भी बग को ठीक करने का भी वादा करता है. अपडेट लगभग 1GB साइज का है और सिर्फ भारत में OnePlus 10 Pro यूजर्स के लिए ही है, लेकिन स्टेप-बाई स्टेप तरीके से ओवर द एयर (OTA) जारी किया जा रहा है. वनप्लस का कहना है कि कुछ दिनों में मास रोलआउट शुरू हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 10 Pro यूजर्स के लिए क्या हैं नए अपडेट?</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर सिस्टम की बात करें तो व प्लस सिस्टम स्टेबिलिटी को इंप्रूव किया गया है.<br />वहीं जब आपका फोन ब्लूटूथ कार किट से कनेक्ट होने पर म्यूजिक प्लेबैक ठप बंद हो जाता है इसको भी फिक्स किया गया है.<br />ऑडियो रिकॉर्ड करने पर बैकग्राउंड शौर होने की समस्या भी ठीक कर दी गई है.<br />मई 2022 के लिए Android सुरक्षा पैच अपडेट किया गया है.<br />जब बात आती है कैमरा की तो हर किसी परफेक्ट फोटो क्वालिटी चाहिए होती है. वन प्लस ने अपने इस स्मार्टफोन में एचडीआर फोटोज ओवरएक्सपोज होने की समस्या को भी ठीक कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 10 Pro Smartphone स्पेसिफिकेशन्स:</strong></p> <p style="text-align: justify;">OnePlus 10 Pro को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था, जो इसे ब्रांड का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाता है. फोन में 6.7 इंच का LTPO AMOLED display है जो 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन देता है. ये new Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट से ओपरेट होता है और आप इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ अपना बना सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 10 Pro में ये फीचर्स भी लाजवाब:</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 8-MP का टेलीफोटो सेंसर है. OnePlus ने फोन को 5000mAh की बैटरी के साथ लोड किया है जिसे भारत जैसे बाजारों में 80W चार्जिंग स्पीड और यूएस में 65W की चार्जिंग स्पीड मिलती है. OnePlus 10 Pro को भारत में बेस मॉडल के लिए 66,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="
https://www.abplive.com/technology/xiaomi-55inch-smart-tv-on-amazon-price-of-55-inch-xiaomi-smart-tv-lowest-price-55-inch-tv-2132675">खुशखबरी! आज से एमेजॉन 55% के डिस्काउंट पर खरीदें Xiaomi का न्यू लॉन्च 55 इंच स्मार्ट टीवी</a></strong></p> </div> <div class="other_news"> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/0NbcYA1 Tips And Tricks: कम ही लोग जानते हैं मोबाइल डाटा की बचत करने की ये कारगर ट्रिक्स</a></strong></div> </div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/f7uJrFw
comment 0 Comments
more_vert