MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

गर्मियों की छुट्टी के लिए रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, इस तारीख से यात्री करा सकते हैं बुकिंग

गर्मियों की छुट्टी के लिए रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, इस तारीख से यात्री करा सकते हैं बुकिंग
business news

<p style="text-align: justify;">गर्मियों की छुट्टी शुरू होने वाली है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घूमने का और अपने घरों को जाने का प्लान बनाते हैं. इस दौरान ट्रेन में अचानक से भीड़ बढ़ जाती है. लोग घूमने के लिए महीनों पहले प्लान बना लेते हैं और रेलवे रिजर्वेशन करा लेते हैं. गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने कई समय स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार रेलवे कुल 5 समय स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. यह ट्रेनों कुल 96 ट्रिप लगाएंगी.</p> <p style="text-align: justify;">खास बात ये है कि मुंबई-शालीमार, नागपुर-मडगांव &nbsp;और पनवेल-करमाली के लिए चलाई जाने वाली है. इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इन ट्रेनों में रिजर्वेशन 19 मार्च से शुरू कर दिया गया है. अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द से जल्द से इन ट्रेनों के ट्रैवल टाइमिंग और शुरुआत और गंतव्य स्टेशन चेक कर लें. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह है समय स्पेशल ट्रेन-</strong><br />-ट्रेन संख्या 01201 समर स्पेशल 9 अप्रैल से हर रविवार को दोपहर 3.50 बजे नागपुर से &nbsp;चलकर दूसरे दिन को शाम 5.30 बजे मडगांव पहुंच जाएगी.<br />-ट्रेन संख्या 01202 समर स्पेशल 10 अप्रैल से हर रविवार को सुबह 8.15 बजे मडवांग से &nbsp;चलकर दूसरे दिन को रात को 8.10 &nbsp;बजे मडगांव पहुंच जाएगी. यह दोनों ट्रेनें 12 जून तक हर शनिवार रविवार अप और डाउन चलेगी.<br />- ट्रेन संख्या &nbsp;0140 समर स्पेशल 12 अप्रैल से हर मंगलवार को पुणे से जयपुर जाएगी. यह 12 अप्रैल को रात में 12.30 बजे चलकर उसे रात 11.10 बजे जयपुर पहुंच जाएंगी.<br />-ट्रेन संख्या 0141 समर स्पेशल 13 अप्रैल से हर बुधवार को जयपुर से चलकर पुणे जाएगी. यह दिन बुधवार को रात 12.35 पर चलकर उसी रात पनवेल पहुंचेगी.यह दोनों अप और डाउन ट्रेन हर 14 जून तक चलेगी.<br />-ट्रेन संख्या 01403 समर स्पेशल 8 अप्रैल से 3 जून तक चलेगी. यह ट्रेन पुणे और करमाली के बीच चलेगी.<br />-वहीं ट्रेन संख्या &nbsp;01404 समर स्पेशल 10 अप्रैल से 5 जून के बीच चलेगी. यह ट्रेन करमाली से पुणे के बीच चलाई जाएगी. &nbsp;<br />-ट्रेन संख्या &nbsp;01019 समर स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून के बीच लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शालीमार के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन हर मंगलवार के दिन चलेगी.<br />-ट्रेन संख्या 01020 समर स्पेशल 14 अप्रैल से 16 जून की बीच शालीमार से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलाया जाएगा. यह ट्रेन हर गुरुवार के दिन चलेगी.<br />-ट्रेन संख्या 01405 समर स्पेशल 9 अप्रैल से 4 जून के बीच पनवेल से करमाली के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन हर शनिवार के दिन चलेगी.<br />-ट्रेन संख्या 01406 समर स्पेशल 9 अप्रैल से 4 जून के बीच करमाली से पनवेल के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन हर शनिवार के दिन चलेगी.<br />-इन ट्रेनों में आप रिजर्वेशन करने के लिए &nbsp;www.irctc.co.in की वेबसाइट पर विजिट करें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/5eLpDiS Market में निवेश करते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न का लाभ</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/online-loan-fraud-prevention-tips-keep-these-four-things-in-mind-before-applying-for-online-loan-know-details-2085279"><strong>ऑनलाइन लोन के लिए कर रहे हैं अप्लाई तो रखें इन बातों का खास ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे साइबर फ्रॉड के शिकार</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/tIwAqNk

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)