
<p style="text-align: justify;"><strong>भोपाल:</strong> मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona Virus Infection) के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालत यह है कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active Case of Covid) का आंकड़ा ढाई सौ के पार पहुंच गया है.इन सबमें चिंताजनक बात यह है कि कई नए जिलों में भी कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं प्रदेश के 13 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के टीके (Corona Vaccination) की एक भी डोज किसी को नहीं लगी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस जिले में मिले कितने केस</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब मध्य प्रदेश में कोरोना के 254 मरीज सक्रिय हैं. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 31 रोगी स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा जरूर कम हुआ है, लेकिन अब सक्रिय मरीजों की संख्या ढाई सौ को पार कर गई है. अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें भोपाल में तीन, गुना में दो, ग्वालियर में पांच, होशंगाबाद में एक, इंदौर में पांच, झाबुआ में एक, मंदसौर में एक, मुरैना में दो, रायसेन में एक मरीज सामने आया है.</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों के मुताबिक पॉजिटिविटी की दर भी थोड़ी कम हुई है. मध्य प्रदेश में 7223 जांच की गई थी. इनमें से 680 सैंपल रिजेक्ट किए गए. इस प्रकार शेष सैंपल में से 23 पॉजिटिव आए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.3 फीसदी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मध्य प्रदेश में 6051 टीके लगे</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6051 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. हैरत की बात तो यह है कि मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं जबकि दूसरी तरफ वैक्सीनेशन की दर कम होती जा रही है. मध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, बैतूल, भिंड, भोपाल, दमोह, डिंडोरी, गुना, जबलपुर, झाबुआ और कटनी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के टीके की एक भी डोज नहीं लगाई गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Indore News: पिछली बारिश से नगर निगम ने नहीं ली सीख, इन इलाकों में इस बार हो सकता है जलजमाव" href="
https://ift.tt/Ttf4ViR" target=""><strong>Indore News: पिछली बारिश से नगर निगम ने नहीं ली सीख, इन इलाकों में इस बार हो सकता है जलजमाव</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Khandwa News: मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- ज्ञानवापी में सैकड़ों साल से प्रमाणों को छिपाकर रखा गया, धार भोजशाला पर कही यह बात" href="
https://ift.tt/PZSdpmj" target="">Khandwa News: मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- ज्ञानवापी में सैकड़ों साल से प्रमाणों को छिपाकर रखा गया, धार भोजशाला पर कही यह बात</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/5w1GCgm
comment 0 Comments
more_vert