
<p style="text-align: justify;"><strong>MCLR Rates Hike:</strong> देश के 2 और बैंकों ने लोन की दरों में इजाफा कर दिया है. अगर आपका भी लोन लेने का प्लान है तो अब से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र (Bank of Maharashtra) और करुर वैश्‍य बैंक (Karur Vysya Bank) ने अपने रेट्स में इजाफा किया है. आपका भी इन 2 बैंक में अकाउंट है तो जानें अब से आपकी EMI में कितना इजाफा हो जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कितने बढ़ गए रेट्स</strong><br />बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने अपनी सभी अवधि वाली फंडिंग बेस्‍ड लेंडिंग रेट (MCLR) की सीमांत लागत में 0.15 फीसदी का इजाफा कर दिया है. बैंक की नई दरें 7 मई 2022 से प्रभावी हो गई हैं. इसके अलावा करुर वैश्य बैंक की बात करें तो बहारी बेंचमार्क दर को 7.15 फीसदी से बढ़ाकर 7.45 फीसदी कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>HDFC Bank ने भी किया इजाफा </strong><br />आपको बता दें इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया है. जिसके बाद होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन समेत कई तरह के लोन अब महंगे हो जायेंगे साथ ही बैंक के ग्राहकों को महंगी ईएमआई चुकानी पड़ेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या होता है MCLR?</strong><br />आरबीआई के नए गाइडलाइंस के मुताबिक अब कमर्शियल बैंक बेस रेट के बदले मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर के तर्ज पर कर देते हैं. एमसीएलआर को निर्धारित करने के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बहुत मायने रखता है. रेपो रेट में कोई भी बदलाव होने पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड में तब्दीली आती है. जब होमलोन ग्राहकों के होम लोन ब्याज दरों की समीक्षा का समय आएगा तो एमसीएलआर में बढ़ोतरी के चलते उनकी ईएमआई महंगी हो जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>RBI की ओर से दरें बढ़ाने के बाद महंगी हुई EMI</strong><br />आपको बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर ने नीतिगत दरों में इजाफा करने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद से ही सभी बैंक MCLR रेट्स में इजाफा कर रहे हैं. ICICI Bank ने भी इसे बढ़ाकर 8.10 फीसदी और बैंक ऑप बड़ौदा की बात करें तो यहां पर अब रेट्स 6.90 फीसदी पर पहुंच गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Wheat Price Hike: बड़ा झटका! अगले महीने से महंगा हो जाएगा आटा, बिस्किट और ब्रेड, जानें कितने बढ़ेंगे रेट्स?" href="
https://ift.tt/wG1uiZS" target="">Wheat Price Hike: बड़ा झटका! अगले महीने से महंगा हो जाएगा आटा, बिस्किट और ब्रेड, जानें कितने बढ़ेंगे रेट्स?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Share Market में गिरावट हावी, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, रिलायंस के शेयर्स सबसे ज्यादा फिसले" href="
https://ift.tt/qTv3aOk" target="">Share Market में गिरावट हावी, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, रिलायंस के शेयर्स सबसे ज्यादा फिसले</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BgYLW3q
comment 0 Comments
more_vert