
<p style="text-align: justify;"><strong>Mahesh Babu Wife Namrata Shirodkar:</strong> साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू को गुमान है कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता. इसलिए वो वहां अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. महेश बाबू का ये बयान अब फिल्म इंडस्ट्री मे चर्चा का विषय बन गया है. खैर महेश बाबू की इस सोच पर हम टिप्पणी क्या ही करें, हम तो आज बात उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर की करेंगे जिन्होंने पति की रखी शर्त के बाद फिल्म इंडस्ट्री को ही अलविदा कह दिया. नम्रता आज हाउस वाइफ बन मां और पत्नी का फर्ज निभा रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस शर्त पर महेश बाबू ने की थी नम्रता संग शादी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहले आपकी उत्सुकता को शांत कर देते हैं कि ये शर्त का क्या माजरा है. महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर से शादी करने से पहले शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ अपने परिवार पर फोकस करेंगी. बस नम्रता ने महेश बाबू के इश्क में खत्म कर लिया अपना फिल्मी करियर.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुंबई के महाराष्ट्रीयन परिवार में जन्मीं नम्रता शिरोडकर ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. 1993 में, नम्रता शिरोडकर ने 'मिस इंडिया यूनिवर्स' के साथ-साथ 'मिस इंडिया एशिया पैसिफिक' का खिताब अपने नाम किया. हालांकि मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में नम्रता को काफी संघर्ष करना पड़ा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन बॉलीवुड फिल्मों में आईं नजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">नम्रता ने 1998 में फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है से बॉलीवुड डेब्यू किया. सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई लेकिन नम्रता के लिए बॉलीवुड के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए. इसके बाद 'मेरे दो अनमोल रतन', 'हीरो हिंदुस्तानी', 'कच्चे धागे' जैसी फिल्मों में नम्रता नजर आईं. संजय दत्त की फिल्म 'वास्तव' से नम्रता को इंडस्ट्री में अच्छी पहचान मिली. इसके अलावा उनकी फिल्म 'पुकार' भी सुपर डूपर हिट रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहली मुलाकात में महेश बाबू से हुआ प्यार</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के अलावा नम्रता ने साउथ फिल्मों का भी रुख किया. उनकी पहली तमिल फिल्म 'वामसी' थी जिसमें उनकी मुलाकात साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू से हुई. फिल्म की शूटिंग के दौरान नम्रता और महेश बाबू के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे. 4 साल तक इस रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. 10 फरवरी 2005 को नम्रता ने महेश बाबू संग शादी रचा ली. नम्रता और हमेश बाबू के दो बच्चे गौतम और सितारा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shot Sage Blue Marilyn: इतने डॉलर में बिकी मर्लिन मुनरो की ये पेंटिंग, कीमत जान आप रह जाएंगे दंग!" href="
https://ift.tt/eCnAXqx" target="">Shot Sage Blue Marilyn: इतने डॉलर में बिकी मर्लिन मुनरो की ये पेंटिंग, कीमत जान आप रह जाएंगे दंग!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Salman Khan के हमशक्ल आजम अंसारी को मिली ज़मानत, बताया क्यों है भाई के लिए ऐसी दीवानगी" href="
https://ift.tt/jQqu7TO" target="">Salman Khan के हमशक्ल आजम अंसारी को मिली ज़मानत, बताया क्यों है भाई के लिए ऐसी दीवानगी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OIPesY6
comment 0 Comments
more_vert