LPG Cylinder Price Hike: जलाई अगरबत्ती, सिलेंडर को पहनाया हार फिर कांग्रेस ने किया पीएम मोदी पर वार
<p style="text-align: justify;"><strong>LPG Cylinder Price Hike:</strong> देश की जनता को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है. 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत अब 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. सिलेंडर के बढ़ते दामों पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी समेत केंद्र पर जमकर हमला बोला है. </p> <p style="text-align: justify;">पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करने से पहले अपने आस-पास सिलेंडर रखे और हार पहनाया, अगरबत्ती जलाई और कहा कि, 65 घंटे तीन देश 20 ड्रेस 60 फोटो शूट कर देश के प्रधानमंत्री ने लौटते ही घरेलू सिलेंडरों के दाम बढ़ा दिए. पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को बधाई दाम 1000 नहीं हुआ ये अभी भी 999.50 रुपये हैं, आप के हाथ छुठ्ठे लग जाएंगे. पवन ने आगे कहा कि, प्रेस वार्ता के लिए अगरबत्ती और नींबू की जरूरत थी. नींबू की कीमत इतने बढ़ गए हैं कि मैंने आलू और लॉकी पर अगरबत्ती लगा दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गरीब-मध्यम वर्ग पर लगातार बढ़ रहा बोझ</strong></p> <p style="text-align: justify;">पवन ने आगे कहा कि मोदी सहाब ने पेट्रोल पंपो पर बड़े-बड़े होडिंग लगाकर जनता से कहा था कि सब्सिडी सरेंडर कर दें लेकिन अब स्थिती ये पैदा हो गया है कि जनता सिलेंडर सरेंडर कर दे. पवन खेड़ा ने कांग्रेस सरकार के वक्त कीमतों का जिक्र करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार ने गरीब, मध्यम वर्ग इन सबका ध्यान रखते हुए सब्सिडी दी थी. साल 2012-13 में एलपीजी पर जो कांग्रेस सरकार ने सब्सिडी दी थी वो 39558 करोड़ रुपये की थी. 2013-14 में 46458 करोड़ की सब्सिडी दी गई थी. उन्होंने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि मार्च से अब तक अंडर रिकवरी और सब्सिडी के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. पवन ने कहा कि सरकार लगातार गरीब पर, मध्यम वर्ग के लोगों पर बोझ बढ़ाए जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आपको शर्म आनी चाहिए- पवन खेड़ा</strong></p> <p style="text-align: justify;">पवन आगे बोले, कि इनकी नीतियों के चलते घर चलाना मुश्किल हो गया है, ईएमआई देना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है. देश की जनता पर ये महरबानी कर दें और राहत दें. उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि, आपको शर्म आनी चाहिए. वहीं, पवन ने इस बात पर अंत किया कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं सिलेंडर की श्रद्धांजलि सभा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="Delhi Corona Death: भारत में कोरोना से मौत पर WHO के आंकड़ों पर क्या बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन?" href="https://ift.tt/kjHgzFU" target="_blank" rel="noopener">Delhi Corona Death: भारत में कोरोना से मौत पर WHO के आंकड़ों पर क्या बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन?</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/dflQyB6 Leave Rules: कामकाजी महिलाओं को दी जाती है मैटरनिटी लीव, जानिए क्या है इसके नियम और अवधि ?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KCDkloZ
comment 0 Comments
more_vert