<p><strong>LIC IPO News:</strong> क्या एलआईसी के आईपीओ के प्रति निवेशकों का उत्साह घट रहा है? क्या एलआईसी का आईपीओ का प्राइस बैंड महंगा है? क्या शेयर बाजार में गिरावट का असर एलआईसी के आईपीओ पर पड़ रहा है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि ग्रे मार्केट में एलआईसी का शेयर का प्रीमियम रेट घटकर आधा हो चुका है. एलआईसी आईपीओ केवल 42 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि दो दिन पहले ये 85 रुपये के प्रीमियम प्राइस पर ट्रेड कर रहा था. </p> <p><br />9 मई तक रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा आईपीओ<br />4 से 9 मई तक रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) के सब्सक्रिप्शन के लिए एलआईसी का आईपीओ खुला रहेगा. एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये रुपये तय किया गया है. आईपीओ के जरिए 20,557 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. </p> <p>आईपीओ प्राइस पर डिस्काउंट<br />एलआईसी अपने आईपीओ में निवेश करने वाले पॉलिसीधारकों को डिस्काउंट दे रही है. पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा तो रिटेल निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों को 40 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा. </p> <p>17 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग<br /> 12 मई को निवेशकों को शेयर अलॉट कर दिया जाएगा और 16 मई तक निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. 17 मई को एलआईसी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की जाएगी. </p> <p> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/I3WrXnU
comment 0 Comments
more_vert