MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा

sports news

<p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने मजाक-मस्ती वाले एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं. इस बार IPL में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच जीतने के बाद जब पंजाब किंग्स की टीम होटल की ओर लौट रही थी, तब शिखर धवन का ये एटीट्यूड एक बार फिर नजर आया. बस में सफर करते हुए उन्होंने शाशी धीमान के साथ खूब सारी दिलचस्प बातें की. इसी बातचीत के दौरान उन्होंने एक लड़की को प्रपोज करने का पुराना किस्सा भी सुनाया.</p> <p style="text-align: justify;">शिखर धवन ने बताया, 'एक बार मैंने एक लड़की को प्रपोज किया. लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया. वह भी स्पोर्ट्स में थी तो थोड़ी सांवली थी. तो पता है मैंने क्या कहा. मैंने कहा कि क्या यार तुने कोहिनूर ठुकरा दिया.' शिखर ने जैसे ही यह किस्सा खत्म किया वे और शाशी खूब हंसने लगे.</p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान शिखर अपने कुछ अजीब फैंस के बारे में भी बताते हैं, जिन्होंने शिखर की तस्वीर, नाम और जर्सी नंबर और उनकी फैमिली तक के टैटू अपने शरीर पर बनवा रखे हैं. बस में सफर करते-करते जब रोड साइड से कोई फैन उनकी फोटो लेता नजर आता है, तब भी वह जबरदस्त रिस्पॉन्स देते दिखाई देते हैं. यह पूरी बातचीत पंजाबी भाषा में होती है, जिसे सुनकर बड़ा मजा आता है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/WI5mdc4tQQI" width="727" height="409" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब किंग्स का अगला मैच गुजरात टाइटंस से</strong><br />पंजाब किंग्स ने IPL 2022 में अब तक तीन मैच खेले हैं. इनमें से दो में पंजाब की टीम को जीत और एक में हार मिली है. पंजाब किंग्स 4 पॉइंट्स के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर हैं. इस टीम का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस से 8 अप्रैल को होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें? " href="https://ift.tt/qW0DLI2" target="">IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें? </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: 'जब आपकी 'एक्स' आपका शिकार करने लौटे', राजस्थान रॉयल्स ने चहल के RCB कनेक्शन पर किया यह मजेदार ट्वीट " href="https://ift.tt/jTCAr6O" target="">IPL 2022: 'जब आपकी 'एक्स' आपका शिकार करने लौटे', राजस्थान रॉयल्स ने चहल के RCB कनेक्शन पर किया यह मजेदार ट्वीट </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2TN4z8j