Ladakh Road Accident: लद्दाख के तुरतुक में सेना की गाड़ी श्योक नदी में गिरी, 7 सैनिकों की मौत
<p style="text-align: justify;"><strong>Ladakh Road Accident:</strong> लद्दाख के तुरतुक सेक्टर (Turtuk Sector) में एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 7 जवानों की जान (Army Soldiers Died) चली गई. अन्य जवानों को भी गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के दौरान गाड़ी में कुल 26 सैनिक मौजूद थे. घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल जवानों को भारतीय वायुसेना की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया. सेना के सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है. </p> <p style="text-align: justify;">यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 26 जवान परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ की ओर बढ़ रहे थे. खबर है कि सुबह करीब 9 बजे थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से अचानक फिसल गया और लगभग 50-60 फीट गहरी श्योक नदी में जा गिरा. इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए. </p> <p style="text-align: justify;">सभी 26 लोगों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया है और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया है. अब तक सात सैनिकों के मृत घोषित किया जा चुका है. वहीं कई अन्य सैनिकों को भी गंभीर चोटें आई हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Karnataka Murder: हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की से प्यार करने की मिली सजा, चाकू से गोदकर की हत्या" href="https://ift.tt/5OTFLYB" target="">Karnataka Murder: हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की से प्यार करने की मिली सजा, चाकू से गोदकर की हत्या</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती" href="https://ift.tt/fChnsNM" target="">महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/f7uJrFw
comment 0 Comments
more_vert