
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli praised Rajat Patidar Royal Challengers Bangalore IPL 2022:</strong> आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उनके शतक की बदौलत आरसीबी ने इस सीजन के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है. मैच के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रजत की जमकर तारीफ की. इस दौरान रजत ने बताया कि मुश्किल स्थिति में उन्होंने कैसे बैटिंग की और वे मैच को लेकर क्या सोच रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;">कोहली ने कहा, "मैच का परिमाण इतना बड़ा था कि मैं तनाव महसूस कर रहा था, क्योंकि मैं उन परिस्थितियों में रहा हूं, जहां आपको एक टीम के रूप में जीत हासिल करनी पड़ती है. पाटीदार ने जो किया वह बहुत ही खास था, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी उन्हें हल्के में लेना चाहिए. आपको पारी की उत्कृष्टता को समझना चाहिए और एक क्रिकेटर के रूप में इस तरह की पारी देखने के लिए सराहना करनी चाहिए."</p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पाटीदार को टूर्नामेंट के बीच में लवनीथ सिसोदिया की जगह टीम में शामिल किया गया था. फाफ डू प्लेसिस के बिना खाता खोले आउट होने के बाद बैंगलोर की जीत की नींव रखी. 207.41 के स्ट्राइक रेट से 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से उनकी पारी ने स्टेडियम में दर्शकों को रोमांचित कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">कोहली ने आगे कहा, "मैंने उन्हें मैच के बाद भी कहा था कि मैंने इतने सालों में कई प्रभावशाली पारियां और कई पारियां दबाव में देखी हैं, लेकिन मैंने आज तक रजत जैसी बेहतर बल्लेबाजी पहले कभी नहीं देखी. एक बड़े दबाव वाले मैच में अनकैप्ड खिलाड़ी ने आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए."</p> <p style="text-align: justify;">इस पर पाटीदार ने कहा, "यह बहुत दबाव वाला मैच था, लेकिन मुझे विश्वास था कि अगर मैं साझेदारी करता हूं, तो मैं टीम को अच्छी स्थिति में ला सकता हूं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं शुरुआत में कुछ डॉट गेंदें खेली थीं और मुझे भरोसा था कि अगर मैं लंबे समय तक विकेट पर टिका रहा तो मैं इसे कवर कर सकता हूं."</p> <p style="text-align: justify;">पाटीदार ने बंगलौर के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की, कोहली के साथ 66 रन की शुरुआती साझेदारी की, जिन्होंने 25 रन बनाए और इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ 92 रनों की तूफानी साझेदारी की, जो 23 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे. लखनऊ 208 रनों का पीछा करने के करीब पहुंच गया, लेकिन जब केएल राहुल 19वें ओवर में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आउट किया, तो मैच पूरी तरह से बैंगलोर के पक्ष में चला गया. कोहली ने कहा, "अंत में, कुछ तनावपूर्ण क्षण थे. जाहिर है कि यह एक बड़ा मैच था, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी तरह से मैच का पकड़ कर रखा. वानिंदु हसरंगा, हेजलवुड, हर्षल, सिराज और शाहबाज ने शानदार गेंदबाजी की."</p> <p style="text-align: justify;">अब बैंगलोर शुक्रवार को क्वालीफायर 2 में राजस्थान से भिड़ने के लिए अहमदाबाद की यात्रा करेगा, जहां मैच के विजेता का सामना रविवार को उसी स्थान पर गुजरात टाइटंस से होगा. कोहली ने कहा, "हम वास्तव में खुश थे कि हम एक कदम और आगे बढ़ गए. सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे पास एक दिन है और फिर हम परसों क्वालीफायर 2 खेलेंगे. अहमदाबाद पहुंचने और फिर से मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकते. हम इस टूर्नामेंट में और आगे जाना चाहते हैं. उम्मीद है कि दो और अच्छे मैच और फिर हम लीग जीतने पर सभी जश्न मना सकते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/pxZ6klb 2022: RCB ने डेथ ओवर्स में हर्षल को दी थी बड़ी जिम्मेदारी, जानें नर्वस होने पर भी कैसे लिया विकेट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3tiDnby
comment 0 Comments
more_vert