
<p style="text-align: justify;"><strong>Brendon McCullum:</strong> कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच के तौर पर ब्रेंडन मैकुलम ने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. पूर्व कीवी कप्तान जल्द इंग्लैंड जाने वाले हैं, जहां वह बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम को कोचिंग देंगे. ब्रेंडन मैकुलम पिछले 3 सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े थे. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम अपने कोच को यादगार विदाई नहीं दे पाई. बुधवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह श्रेयस अय्यर की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हमारी टीम ने शानदार क्रिकेट खेली'</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच के तौर पर अपने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ जिस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम खेली, उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने कोच के तौर इस टीम के साथ काफी वक्त बिताया. इस दौरान हमारी टीम ने शानदार क्रिकेट खेली. उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर शानदार हैं. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अन्य सपोर्ट स्टाफ भी अच्छे हैं. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वक्त में यह टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ब्रेंडन मैकुलम ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की'</strong></p> <p style="text-align: justify;">लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की. रिंकू सिंह ने इस मैच 15 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाए. मैकुलम ने कहा कि रिंकू का सफर काफी दिलचस्प रहा है. पिछले 5 सालों से उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपनी काबिलियत दिखा दी. मैकुलम ने आगे कहा कि अब मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम का कोच हूं. लेकिन इसके बावजूद मैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों पर करीब से नजर रखूंगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/dFPIcs2 'करो या मरो' के मुकाबले से पहले कोहली ने राशिद को दिया खास तोहफा, देखें वीडियो</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/oDLXhw9 vs SL: 'डॉन ब्रैडमैन से लोग करते हैं मेरी तुलना', शतक जड़ने के बाद बंग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ का बड़ा बयान</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GrInS8R
comment 0 Comments
more_vert