
<p style="text-align: justify;"><strong>Kisan Vikas Patra:</strong> किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एक ऐसी स्कीम है जिसमें 10 साल में पैसा डबल हो जाता है. किसान विकास पत्र के लिए कहा जाता है कि ये अच्छे रिटर्न के साथ निवेशकों को फ्लेक्सिबिलिटी भी देती है. 124 महीनों में पैसा डबल होकर देने वाली किसान विकास पत्र काफी पॉपुलर स्कीम है. इसमें निवेश करना आसान भी है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है किसान विकास पत्र</strong><br />पोस्ट ऑफिस (Post Office Schemes) की कई स्कीमों में से किसान विकास पत्र के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें ज्यादा कैलकुलेशन की जरूरत नहीं पड़ती है. इसमें आप कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसान विकास पत्र में इंवेस्टमेंट से मिलता है फायदा</strong><br />इस स्कीम में फिलहाल 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है<br />इस योजना में 1000 रुपए से निवेश किया जा सकता है और निवेश करने की कोई आखिरी लिमिट नहीं है. <br />अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है तो सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. <br />निवेश करने के बाद कम से कम आपको ढाई साल तक आप इस अकाउंट में से पैसा नहीं निकाल सकेंगे. <br />किसान विकास पत्र की स्कीम में भी इनकम टैक्स में छूट मिलती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसान विकास पत्र का खास नियम जानें</strong><br />केवीपी सर्टिफिकेट किसी व्यस्क द्वारा स्वयं के लिए खरीदे जा सकते हैं और किसी नाबालिग के लिए दो व्यस्कों द्वारा खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा ये एक शख्स से दूसरे शख्स को ट्रांसफर भी किए जा सकते हैं और एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस को भी स्थानांतरित किए जा सकते हैं. केवीपी के खरीदने के ढाई साल बाद इन्हें इनकैश कराया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/QqekhZV Salary: देश की हर खबर पर नजर रखने वाले पत्रकारों को कितनी मिलती है सैलरी, जानें यहां औसत सैलरी का अनुमान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/hz439mN Silver Rate: दिल्ली मुंबई में सोने के दाम में बड़ी गिरावट, चेक करें MCX पर 10 ग्राम सोने का रेट </strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OIPesY6
comment 0 Comments
more_vert