MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Katrina Kaif Break Up: जब रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ के करियर पर पड़ा था असर, कही थी ये बात!

bollywood news

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेत्री <a title="कैटरीना कैफ" href="https://ift.tt/cpP4KDm" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> (Katrina Kaif) उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में रही हैं. कैटरीना ने जब फिल्मों में एंट्री की थी उनका सबसे पहले नाम सलमान खान के साथ जुड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों तकरीबन चार साल तक रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद कैटरीना का सबसे चर्चित अफेयर रणबीर कपूर के साथ रहा.</p> <p style="text-align: justify;">दोनों तकरीबन छह साल तक लिव इन में रहे लेकिन फिर इनकी भी राहें जुदा हो गईं. कैटरीना के लिए रणबीर से ब्रेकअप किसी सदमे से कम नहीं था. उन्हें ब्रेकअप के दर्द से उबरने में काफी वक्त लगा था. एक इंटरव्यू में कैटरीना ने ये भी इशारों इशारों में कहा था कि उन्होंने इस रिश्ते के लिए अपने करियर को भी बैकसीट पर रख दिया था. वह केवल रणबीर के साथ रिश्ते पर ही फोकस कर रही थीं ताकि अपने रिश्ते को और ज्यादा समय दे पाएं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/9ghdP1q" /></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान उन्होंने कई फ़िल्में भी छोड़ दी थीं जबकि ज़िंदगी मिलेगी ना दोबारा, न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों के बदौलत उस वक्त उनका करियर काफी अच्छा चल रहा था. इन फिल्मों के जरिए उनकी एक अलग इमेज दर्शकों के सामने आई थी और वह इस फेज़ को एन्जॉय कर रही थीं लेकिन करियर को किनारे पर रखकर वह रिलेशनशिप पर फोकस करने लग गई थीं. कैटरीना ने आगे कहा था कि उन्हें इस बात का मलाल नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया क्योंकि उस वक्त ऐसा करके उन्हें खुशी मिली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/OkYbaM5" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना की जिंदगी में विक्की कौशल की एंट्री हुई और तकरीबन दो साल की डेटिंग के बाद दोनों ने धूमधाम से 2021 में शादी कर ली. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कैटरीना की अगली फिल्म टाइगर 3 है जिसमें वह सलमान खान के साथ नज़र आएंगी. &nbsp;</p> <p><a title="Ranveer Singh: 'बैंड बाजा बारात' के बिट्टू शर्मा बनने के लिए रणवीर सिंह ने पार कर दी थी सारी हदें, आदित्य चोपड़ा भी हो गए थे हैरान" href="https://ift.tt/cVEjKAX" target="">Ranveer Singh: 'बैंड बाजा बारात' के बिट्टू शर्मा बनने के लिए रणवीर सिंह ने पार कर दी थी सारी हदें, आदित्य चोपड़ा भी हो गए थे हैरान</a></p> <p><a title="Akshara Singh Video: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह पर चढ़ा 90's का बुखार , नैनों से बाण चलाकर लाखों दिलों को घायल करती दिखीं एक्ट्रेस" href="https://ift.tt/kMJIydx" target="">Akshara Singh Video: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह पर चढ़ा 90's का बुखार , नैनों से बाण चलाकर लाखों दिलों को घायल करती दिखीं एक्ट्रेस</a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KCDkloZ