
<p style="text-align: justify;"><strong>Kajol Luxury Lifestyle: </strong> बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक काजोल (Kajol) 47 साल की हो गई हैं. काजोल अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. काजोल (Kajol) द्वारा की गई कुछ सबसे यादगार फिल्मों में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge), कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai), दिलवाले (Dilwale), कभी ख़ुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham), तान्हाजी (Tanhaji),फना (Fanaa), इश्क (Ishq), प्यार तो होना ही था (Pyaar To Hona Hi Tha) आदि शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के दो बच्चे हैं जिसमें बड़ी बेटी का नाम न्यासा (Nysa) और बेटे का नाम युग (Yug) है. बहरहाल, आज हम बात करेंगे एक्ट्रेस के पास मौजूद सबसे महंगी चीज़ों के बारे में, हालांकि उससे पहले हम आपको बता दें कि अजय देवगन ने एक्ट्रेस को लेकर एक मजेदार खुलासा किया था. अजय देवगन की मानें तो काजोल को ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है और एक्ट्रेस अक्सर 600 से लेकर 1200 रुपए तक की चीजें ऑनलाइन खरीदती रहती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/JiUVYNE" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Bhabi Ji Ghar Par Hain: स्ट्रगल के दिनों में नींबू पानी पीकर पेट भरती थीं अम्मा जी, मोटापे को लेकर होती थी बॉडी शेमिंग" href="
https://ift.tt/FvAuBnd" target="">Bhabi Ji Ghar Par Hain: स्ट्रगल के दिनों में नींबू पानी पीकर पेट भरती थीं अम्मा जी, मोटापे को लेकर होती थी बॉडी शेमिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि काजोल के पास मौजूद महंगी चीज़ों की लिस्ट में डिज़ाइनर शिवन और नरेश द्वारा ख़ास तौर पर डिज़ाइन की गई कोको साड़ी है. इस साड़ी की कीमत 69,950 रुपए बताई जाती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल के पास लंदन के पार्क लेन में 54 करोड़ का एक बंगला भी है.बताया जाता है कि शाहरुख़ खान का बंगला भी इसी लोकेलिटी में मौजूद है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/u1ZVO8a" /></p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही अजय देवगन और काजोल के पास मुंबई के जुहू में खुद का घर है. इस घर का नाम ‘शिवशक्ति’ है. इस घर के फोटो वीडियो आप आसानी से सोशल मीडिया पर देख सकते हैं.ख़बरों की मानें तो इस घर की कीमत 60 करोड़ रुपए के आस-पास है. वहीं काजोल के पास बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो और ऑडी जैसी गाड़ियां भी मौजूद हैं जिनकी कीमत इस प्रकार है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Volvo XC90- </strong> 87.9 लाख रुपये</p> <p style="text-align: justify;"><strong>BMW X7- </strong>1.6 करोड़ रुपये</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Audi Q7- </strong>80.70 लाख रुपये</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/NUegYmc" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Shehnaaz Gill: शहनाज़ गिल बोलीं, पहले जो लोग मेरा मज़ाक उड़ाते थे, वही आज मेरे वन लाइनर्स पर वीडियो बनाते हैं" href="
https://ift.tt/dxkSQv8" target="">Shehnaaz Gill: शहनाज़ गिल बोलीं, पहले जो लोग मेरा मज़ाक उड़ाते थे, वही आज मेरे वन लाइनर्स पर वीडियो बनाते हैं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/E3uNGOf
comment 0 Comments
more_vert