Jharkhand Mining Case: IAS पूजा सिंघल मामले को लेकर बीजेपी ने मांगा सीएम हेमंत सोरेन का इस्तीफा, लगाए ये आरोप
<p style="text-align: justify;">झारखंड में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबियों पर ईडी ने छापेमारी की, जिसमें करोड़ों रुपये कैश बरामद किया गया है. इस मामले को लेकर अब राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर इस मामले को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और इस्तीफे की मांग की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने मांगा इस्तीफा</strong><br />झारखंड BJP अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि IAS अधिकारी पूजा सिंहल हेमंत सोरेन की करीबी हैं. खनन सचिव हैं. हेमंत सरकार के पास यह मंत्रालय है. जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. दोनों के तार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि, ED की छापेमारी हेमंत सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है. यह बेहद शर्मनाक है. हेमंत सोरेन को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. अवैध खनन बड़े स्तर पर हुआ है. बड़े लोगों को लाभ हुआ. जांच की आंच बड़े लोगों तक पहुंचेगी. आरोप है कि पूजा सिंहल ने कौड़ी के दाम खान का आवंटन हेमंत सोरेन को किया. पूरी सरकार घिर चुकी है. बड़े स्तर पर इसकी जांच होनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूजा सिंघल पर घोटाले के आरोप</strong><br />बता दें IAS अधिकारी पूजा सिंघल के CA सुमन को ED की टीम अपने साथ ले गई है. सूत्रों के अनुसार वो घर पर पूछताछ के दौरान ED को सहयोग नहीं कर रहे थे. कई सवालों का गोलमोल जवाब दे रहे थे. उनके यहां से ED को कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं. कल ED को CA सुमन के घर से 17 करोड़ रुपये कैश मिला था. जिसे ED ने जब्त कर लिया है. कहा जा रहा है की ये पूरा पैसा पूजा सिंघल का है. </p> <p style="text-align: justify;">पूजा सिंघल पर आय से अधिक संपत्ति, अवैध खनन, मनरेगा घोटाला का आरोप है. ED ने शुक्रवार को पूजा सिंघल से जुड़े 18 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें ज्यादातर छापेमारी झारखंड में हुई है. 19 करोड़ कैश जब्त किया है. पूजा सिंघल के CA के यहां से 17 करोड़ कैश मिला है. पूजा सिंघल के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद ED ने छापेमारी की है. झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव ने फरवरी 2022 में पूजा सिंघल के खिलाफ ED में शिकायत दर्ज की थी. ED को पूजा सिंघल के खिलाफ अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुख्यमंत्री सोरेन पर भी आरोप</strong><br />पूजा सिंघल पर आरोप है कि वो रेत खनन के लिए ठेके पसंद के ठेकेदारों को दे रही थी. उन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई विधायक बसंत सोरेन को कौड़ी के भाव खान का आवंटन करने का आरोप है. इस मामले में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से हेमंत और उनके भाई को नोटिस जारी हुआ है और जवाब देने के लिए कहा गया है. हेमंत पर एक खनन लीज पर पद के लाभ का आरोप है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है की झारखंड सरकार अपनी किरकिरी नहीं कराना चाहती. अन्य अफसरों को बदनामी से बचाने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है. पूजा सिंघल को खनन एवं उद्योग सचिव के पद से हटाया जा सकता है. साथ ही JSMDC के निर्देशक के पद से भी हटाया जा सकता है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="Kerala: सुबैर मर्डर केस में केरल पुलिस का एक्शन, RSS के 3 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार" href="https://ift.tt/hpLeNny" target="">Kerala: सुबैर मर्डर केस में केरल पुलिस का एक्शन, RSS के 3 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार</a></strong></p> <p><strong><a title="लाउडस्पीकर मुद्दे से सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू समाज को, महंगाई की ओर किसी का ध्यान नहीं: संजय राउत" href="https://ift.tt/XVETwot" target="">लाउडस्पीकर मुद्दे से सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू समाज को, महंगाई की ओर किसी का ध्यान नहीं: संजय राउत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KCDkloZ
comment 0 Comments
more_vert