Jammu Kashmir: कश्मीर विश्वविद्यालय को मिली पहली महिला कुलपति, नीलोफर खान की हुई नियुक्ति
<p style="text-align: justify;"><strong>Kashmir University First Woman Vice-Chancellor:</strong> जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने गुरुवार को गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर नीलोफर खान (Nilofar Khan) को कश्मीर विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. प्रोफेसर नीलोफर कश्मीर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति होंगी. उपराज्यपाल सचिवालय द्वारा आज दोपहर जारी एक संचार में कहा गया है कि 'कश्मीर और जम्मू विश्वविद्यालय अधिनियम, 1969 की धारा 12 के तहत मुझे निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं मनोज सिन्हा, चांसलर, कश्मीर विश्वविद्यालय, प्रोफेसर निलोफर खान को कश्मीर विश्वविद्यालय की वाइस-चांसलर नियुक्त करता हूं. </p> <p style="text-align: justify;">उपराज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी संचार में आगे कहा गया कि कश्मीर विश्वविद्यालय की नई कुलपति तीन (3) साल की अवधि के लिए कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होंगी. नियम और शर्तों को अलग से अधिसूचित किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रोफेसर नीलोफर खान इस सबसे पुराने प्रीमियर संस्थान में कुलपति के पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं. प्रोफेसर नीलोफर खान कश्मीर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं. वह अर्थ साइंटिस्ट प्रो. तलत अहमद का स्थान लेंगी जिनका तीन साल का कार्यकाल अगस्त 2021 में समाप्त हुआ था. बता दें कि, कश्मीर विश्वविद्यालय श्रीनगर स्थित भारत का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है. जिसे 1948 में स्थापित किया गया था. विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर तीन भागों में विभाजित है- हजरतबल परिसर, नसीम बाग परिसर, और मिर्जा बाग परिसर. कश्मीर विश्वविद्यालय में 45 एफिलिएटिड और 21 कांस्टिट्यूट कॉलेज हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Krishna Janmabhoomi Row: मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद हटाने की याचिका पर सुनवाई को अदालत ने दी मंजूरी" href="https://ift.tt/JOCLmsf" target="">Krishna Janmabhoomi Row: मथुरा की शाही </a><a title="ईद" href="https://ift.tt/AKXHjrz" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a><a title="Krishna Janmabhoomi Row: मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद हटाने की याचिका पर सुनवाई को अदालत ने दी मंजूरी" href="https://ift.tt/JOCLmsf" target="">गाह मस्जिद हटाने की याचिका पर सुनवाई को अदालत ने दी मंजूरी</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट में AFSPA से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक, Delhi University के प्रोग्राम में क्या बोले Amit Shah" href="https://ift.tt/yoTaPcQ" target="">जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट में AFSPA से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक, Delhi University के प्रोग्राम में क्या बोले Amit Shah</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/GrInS8R
comment 0 Comments
more_vert