MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

इंग्लैंड दौरे और अफ्रीका सीरीज के लिए चुनी जाएंगी दो अलग टीमें, IPL में धमाल कर रहे इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इंग्लैंड दौरे और अफ्रीका सीरीज के लिए चुनी जाएंगी दो अलग टीमें, IPL में धमाल कर रहे इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India tour of England, South Africa tour of India:</strong> केकेआर के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को ग्रेड III हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट का सामना करना पड़ा है. ऐसे में वह जून-जुलाई में भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं. भारत के पूर्व कप्तान और उप-कप्तान पहले ही भारत टेस्ट इलेवन में अपना स्थान खो चुके हैं, हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर ने चेतेश्वर पुजारा और रहाणे को रिप्लेस कर दिया है. इंग्लैंड दौरे के लिए जल्दी ही भारतीय टीम का ऐलान होगा और यह टीम 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.</p> <p style="text-align: justify;">रहाणे सोमवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स के बबल बाहर से बाहर हो जाएंगे. उन्हें 14 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के आखिरी मैच के दौरान चोट लग गई थी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में फील्डिंग के लिए भी वह नहीं आए थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि वह बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करेंगे. एनसीए में वह 4 हफ्ते तक रिहैब होंगे. रहाणे ने इस आईपीएल के सात मैचों में 133 रन बनाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">रहाणे की अनुपलब्धता चयनकर्ताओं के लिए ज्यादा चिंता का विषय नहीं होगी. आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. चेतन शर्मा की अगुआई वाली सिलेक्शन कमेटी दो अलग-अलग भारतीय टीम बना सकती है. इनमें से एक टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी तो दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. पिछले साल भी भारत की दो अलग-अलग टीमें एक ही समय पर खेली थीं. एक टीम इंग्लैंड तो दूसरी श्रीलंका दौरे पर गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक नियमित खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और पुजारा (जो ससेक्स के लिए काउंटी सर्किट में शानदार फॉर्म में हैं) को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जाएगा. इन्हें 9 से 19 जून के बीच होने वाले टी20 मुकाबलों में शामिल नहीं किया जा सकता है. वहीं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते वाले खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह दी जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">टी20 टीम में कुछ युवा और कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा और अवेश खान, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार को टी20 के लिए चुना जा सकता है. सूर्यकुमार यादव चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे ऐसे में फिटनेस टेस्ट के बाद ही उन पर कोई फैसला लिया जाएगा. शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. कोचिंग स्टाफ की ड्यूटी भी बांटी जाएंगी. इस पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मंजूरी का इंतजार है.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसी संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका से खेलने वाली टीम आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए डबलिन की यात्रा करेगी, जबकि सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे के खेल में शामिल हो सकते हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ एक से पांच जुलाई तक बर्मिंघम में टेस्ट से पहले अभ्यास मैच आयोजित करने के लिए बातचीत चल रही है।</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/uV0TjYA vs RR: आखिरी लीग मैच से पहले राजस्थान के लिए अच्छी खबर, सबसे तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज़ लौटा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/Dj7X4p9 2022: सैमसन के इस फैसले से खुश नहीं हैं बोल्ट, लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद कीवी गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/tZIkmBJ

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)