
<p style="text-align: justify;"><strong>Rohit Sharma On Rishabh Pant:</strong> मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हरा दिया. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में पहुंच गई. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) की हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोटिंग और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत का बचाव किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ऋषभ पंत एक शानदार कप्तान हैं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, मैच के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि 'इस बात में कोई दोराय नहीं कि ऋषभ पंत एक शानदार कप्तान हैं. यह हम पिछले सीजन में देख चुके हैं. कप्तान के तौर पर कभी-कभी चीजें आपके मुताबिक नहीं होती हैं. क्रिकेटे में ऐसा होता है. इसमें कुछ गलत नहीं है'. साथ ही रोहित ने कहा कि पंत का दिमाग शानदार है. लेकिन कभी-कभी गलतियां हो जाती हैं. उन्होंने आगे कहा कि पंत अपना आत्मविश्वास बनाकर रखें. इसके अलावा खुद की क्षमताओं पर संदेह नहीं करें. साथ ही रोहित ने उम्मीद जताई कि ऋषभ पंत अगले सीजन मजबूत वापसी करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'टी20 में कप्तानी करना आसान काम नहीं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोटिंग ने कहा कि कप्तान के तौर पर पंत बिल्कुल शानदार विकल्प थे. पिछले सीजन प्वॉइंट्स टेबल में हम टॉप रहे, लेकिन प्लेऑफ में हार गए. साथ ही पंत का बचाव करते हुए पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा कि वह युवा हैं, टी20 में कप्तानी करना आसान काम नहीं है. दरअसल, पिछले सीजन श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान थे. लेकिन अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषफ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी संभाली थी. इस सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 मैचों में जीत मिली. लेकिन आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफआई नहीं कर पाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/gBFtnxM vs PBKS मैच को क्रिकेट फैंस ने बताया फॉर्मलिटी, मयंक अग्रवाल की भी हुई ट्रोलिंग; देखिए मैच के 10 मजेदार मीम</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/tx0NDpd प्लेऑफ फॉर्मेट आने के बाद दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम सबसे ज्यादा बार बनी है चैंपियन, देखें कुछ रोचक आंकड़े</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMRr9Vc
comment 0 Comments
more_vert