
<p><strong>Gautam Gambhir KL Rahul Lucknow Super Giants Eliminator IPL 2022:</strong> आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद गौतम गंभीर और केएल राहुल की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें गंभीर, राहुल की तरफ देखते हुए दिख रहे हैं. यह फोटो को सोशल मीडिया पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है कि गंभीर ने हार के बाद राहुल पर गुस्सा निकाला. हालांकि इस बात की किसी भी आधिकारिक व्यक्ति ने पुष्टि नहीं की है.</p> <p>आरसीबी ने एलिमिनेटर मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 208 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में लखनऊ के खिलाड़ी 193 रन ही बना पाए. कप्तान राहुल ने इस मैच में अच्छी पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. राहुल ने 79 रन बनाए. लखनऊ की हार के बाद गंभीर और राहुल की एक तस्वीर वायरल हुई. इसमें गंभीर, राहुल की तरफ देख रहे थे, तस्वीर को देखकर लग रहा है कि वे गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर इसी तरह के कैप्शन के साथ फोटो वायरल हो रही है. </p> <p>गौरतलब है कि लखनऊ ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन एलिमिनेटर में वह मैच नहीं जीत सकी. लखनऊ लीग मैच खत्म होने के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी. उसने 14 मैच खेलते हुए 9 में जीत हासिल की थी. लेकिन अब दूसरे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी.</p> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">The way Gambhir is looking at Rahul 😭 <a href="
https://t.co/bJACkYEQko">
pic.twitter.com/bJACkYEQko</a></p> — 🖤VJ&VK❤️ (😷MASK IS MUST😷) (@pokkiripaiyan18) <a href="
https://twitter.com/pokkiripaiyan18/status/1529676316760387584?ref_src=twsrc%5Etfw">May 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/tXe06Rw 2022: दूसरे क्वालीफायर मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के इस ऑलराउंडर ने छोड़ा बायो-बबल, जानिए क्या है कारण</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/ad42Q9M 2022: लखनऊ की हार के बाद राहुल की इस बात से नाराज हुए रवि शास्त्री, बैटिंग को लेकर दी सलाह</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3tiDnby
comment 0 Comments
more_vert