
<p><strong>Wasim Jaffer Shares Meme About Livingstone:</strong> आईपीएल 15 में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में हालांकि लियाम लिविंगस्टोन ने अपनीं गेंदबाज़ी से सबका ध्यान खींचा है. इस मैच में उन्होंने ऑफ स्पिन और लेग स्पिन दोनों की थी. उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन के जाल में पहले डेविड वार्नर को फंसाया, जबकि अपनी लेग स्पिन से उन्होंने रोवमैन पॉवेल का विकेट हासिल किया. उनके गेंदबाज़ी देख कर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने एक मीम शेयर किया है. जिसमे राम रहीम नजर आ रहे हैं. </p> <p><strong>जाफर ने शेयर किया है मीम </strong></p> <p>लिविंगस्टोन की गेंदबाजी देखकर टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर भी उन्हें प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया. इस मीम में गुरमीत राम रहीम सिंह नजर आ रहे हैं, जिसमे वो कह रहे हैं कि वह लेग स्पिन, ऑफ स्पिन, विकेटकीपिंग और फील्डिंग सब कर लेते हैं और वो पूरे ऑलराउंडर हैं. जिसके बाद उनका ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. </p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Livingstone after dismissing Warner and Pant with off spin and Powell with leg spin <a href="
https://twitter.com/hashtag/DCvPBKS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DCvPBKS</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/IPL2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2022</a> <a href="
https://t.co/ZL7vMmY5x8">
pic.twitter.com/ZL7vMmY5x8</a></p> — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) <a href="
https://twitter.com/WasimJaffer14/status/1526218898520952832?ref_src=twsrc%5Etfw">May 16, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>पंजाब को करना पड़ा हार का सामना </strong></p> <p>दिल्ली कैपिटल्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 17 रन से हरा दिया. इस मैच में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने आपस में चार विकेट साझा किए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 36 रन पर 4 विकेट हासिल किये. इससे पहले मिचेल मार्श ने 49 गेंदों में 63 रनों की पारी के बाद दिल्ली के स्कोर को 159/7 पर ले गए.पंजाब ने पीछा करने के आधे रास्ते तक पहुंचने से पहले छह विकेट खो दिए.हालांकि जितेश शर्मा ने 34 गेंदों में 44 रनों की पूरी कोशिश की, लेकिन पंजाब अपने 20 ओवरों में केवल 142/9 ही बना सका. यह जीत दिल्ली को टूर्नामेंट में पहली बार लगातार दो मैच जीतने और पंजाब पर डबल करने का भी प्रतीक है.अपने टैली में 14 अंकों के साथ दिल्ली भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नेट रन रेट पर अंक तालिका में चौथे स्थान से विस्थापित करने में सफल रही है.</p> <p><strong>(इनपुट: आईएएनएस)</strong></p> <p> </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/F13Ti4D 2022: कैसे अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है पंजाब किंग्स, जानें पूरा समीकरण</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/LIgxSNh 2022: संजू सैमसन की गलती के कारण बजने लगा फायर अलार्म, भरना पड़ा था जुर्माना, चहल ने शेयर किया मजेदार वाक्या</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5w1GCgm
comment 0 Comments
more_vert