
<p><strong>Virat Kohli Anushka Sharma Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans IPL 2022:</strong> रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म को लेकर मैदान पर जूझ रहे थे, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका बल्ला जमकर चला. कोहली ने इस मैच में 73 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की इस शानदार पारी के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसको लेकर रिएक्ट किया. जबकि कोहली हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद मैदान पर आसमान की ओर इशारा करते नजर आए.</p> <p>आईपीएल 2022 के 67वें मैच में बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में कोहली ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए. कोहली की बेहतरीन पारी के बाद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फोटो शेयर की. उन्होंने स्टोरी में कोहली की फोटो लगाकर हाथ जोड़ने वाला स्माइल लगाया. जबकि कोहली ने अर्धशतकीय पारी के बाद आसमान की ओर इशारा कर भगवान को शुक्रिया कहा.</p> <p>गौरतलब है कि इस जीत के बाद आरसीबी पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम बैंगलोर ने इस सीजन के 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की. जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की इस जीत के साथ उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. अगर कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन में उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 309 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन रहा.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/8ICKNzm 2022: अब चेन्नई और मुंबई के हाथ में है RCB की किस्मत, प्लेऑफ में पहुंचने की ऐसी है डगर</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/9nJFZvy 2022: RCB की जीत ने पंजाब और हैदराबाद की उम्मीदें तोड़ी, अब प्लेऑफ के दो स्पॉट के लिए इन तीन टीम में है टक्कर</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/buAOcoZ
comment 0 Comments
more_vert